Page Loader
प्रयागराज: महाकुंभ में नागेश्वर घाट के पास सेक्टर 22 में लगी आग, 15 पंडाल जलकर खाक
प्रयागराज के महाकुंभ में फिर लगी आग (फाइल तस्वीर: एक्स/@surajmehra01)

प्रयागराज: महाकुंभ में नागेश्वर घाट के पास सेक्टर 22 में लगी आग, 15 पंडाल जलकर खाक

लेखन गजेंद्र
Jan 30, 2025
04:06 pm

क्या है खबर?

प्रयागराज के महाकुंभ में गुरुवार को एक बार फिर आग लग गई। आग मेला क्षेत्र में सेक्टर 22 के पास झूसी के छतनाग घाय और नागेश्वर घाट के बीच तंबूओं में लगी है। आग को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग ने 15 से अधिक तंबूओं को अपनी चपेट में ले लिया है। आग से किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई। हालांकि, लाखों के नुकसान का अंदाजा है।

हादसा

बाल-बाल बचे श्रद्धालु

खबरों के मुताबिक, घटना के समय तंबूओं में अधिक लोग नहीं थे और जो लोग थे, वे भी आग की सूचना पाकर अपने तंबूओं से निकल आए, जिससे बड़ी घटना होते-होते बची। मौनी अमावस्या के दिन भी एक एंबुलेंस में आग लगी थी। एंबुलेंस भगदड़ के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचा रही थी, तभी हादसा हुआ था। हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ। इससे पहले 19 जनवरी को सेक्टर 19 में गीता प्रेस के पंडाल में भीषण आग लगी थी।

ट्विटर पोस्ट

महाकुंभ में लगी आग