Page Loader
महाकुंभ में आयोजित भंडारे के खाने में पुलिसकर्मी ने डाली राख, सामने आया वीडियो
महाकुंभ में भंडारे के भोजन में पुलिसकर्मी ने डाली राख

महाकुंभ में आयोजित भंडारे के खाने में पुलिसकर्मी ने डाली राख, सामने आया वीडियो

Jan 31, 2025
10:52 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आयोजित भंडारे के खाने में एक पुलिसकर्मी द्वारा राख मिलाए जाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया है। संबंधित अधिकारी सोरांव थानाप्रभारी बृजेश कुमार तिवारी हैं। वीडियो में पुलिस अधिकारी को भोजन में राख डालते और वहां से जाते हुए देखा जा सकता है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी यह वीडियो शेयर किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो और आखिलेश की पोस्ट

निलंबन

DCP ने की निलंबन की पुष्टि

गंगा नगर के पुलिस उपायुक्त (DCP) कुलदीप सिंह गुनावत ने सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सोरांव की रिपोर्ट के आधार पर थानाप्रभारी तिवारी के निलंबन की पुष्टि की है। एक्स पर एक यूजर द्वारा तिवारी के खिलाफ उनके शर्मनाक कृत्य के लिए सख्त कार्रवाई की मांग करने पर प्रतिक्रिया देते हुए DCP के आधिकारिक अकाउंट ने लिखा, 'मामले का संज्ञान लेते हुए... ACP सोरांव की रिपोर्ट के आधार पर थानाप्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय कार्यवाही चल रही है।'

कारण

थानाप्रभारी ने क्यों उठाया यह कदम?

रिपोर्टों के अनुसार, भावपुर टोल प्लाजा रोड के पास पुलिस की अनुमति के बिना सामुदायिक भोज या भंडारा आयोजित किया गया था। स्थानीय लोगों ने यह देखकर कि अनेक श्रद्धालु भूखे-प्यासे संगम क्षेत्र की ओर जा रहे हैं, उनके लिए भोजन की व्यवस्था की थी। रिपोर्टों से पता चलता है कि थानाप्रभारी तिवारी इस अनधिकृत सभा से परेशान थे और जब स्थानीय लोगों ने क्षेत्र खाली करने से इनकार कर दिया तो उन्होंने भोजन के बर्तन में राख डाल दी।