पेपर लीक: सड़क पर उतरे युवा, लखनऊ और प्रयागराज में सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में 2 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को लखनऊ और प्रयागराज में हजारों युवाओं ने प्रदर्शन किया। राजधानी लखनऊ में इको गार्डन में जमा युवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युवाओं ने पत्रकारों के खिलाफ भी नारेबाजी की। मौके पर जमा युवा दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17-18 फरवरी को हुई थी।
प्रयागराज में लोक सेवा आयोग दफ्तर को घेरा
लखनऊ के अलावा युवाओं ने प्रयागराज में भी प्रदर्शन किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का दफ्तर घेरा और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी युवा समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर नाराजगी जता रहे हैं। युवाओं की मांग है कि दोबारा से परीक्षा का आयोजन किया जाए। प्रदर्शनकारी युवाओं का वीडियो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से एक्स पर साझा किया गया है।