UPSC ने परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए बनाई विशेष योजना, जानिए क्या-क्या होंगे सुधार
राष्ट्रीय प्रवेश सह-पात्रता परीक्षा (NEET)-UG 2024 में पेपर लीक और अनियमितता को लेकर देशभर में हंगामा हो रहा है। शिक्षा मंत्रालय के आदेश से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी परीक्षाओं में धोखाधड़ी या अनुचित साधनों की संभावना को रोकने के लिए नए उपाय शुरू करने की योजना तैयार कर ली है। आइए जानते हैं UPSC ने क्या योजना बनाई है।
UPSC ने आमंत्रित की बोलियां
UPSC द्वारा हर साल आयोजित 23 विभिन्न परीक्षाओं में करीब 26 लाख उम्मीदवार शामिल होते हैं। इनमें सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में करीब 10 लाख उम्मीदवार बैठते हैं। UPSC ने 10 जून को उम्मीदवारों के बायोमैट्रिक विवरणों का मिलान करने और परीक्षा में गड़बड़ी, अनुचित साधनों के इस्तेमाल और फर्जी परीक्षार्थियों जैसे मामले रोकने के लिए नवीनतम डिजिटल तकनीक का उपयोग करने के लिए निविदा मांगी थीं। अपेक्षित विशेषज्ञता वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) इसमें आवेदन कर सकते हैं।
UPSC ने उठाया अपनी योजना से पर्दा
न्यूज 18 को मिले निविदा दस्तावेजों के अनुसार, UPSC ने कहा कि वह आधार-आधारित फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण (अन्यथा डिजिटल फिंगरप्रिंट कैप्चरिंग) और उम्मीदवारों के चेहरे की पहचान, ई-एडमिट कार्ड के QR कोड की स्कैनिंग और लाइव AI-आधारित CCTV वीडियो निगरानी के माध्यम से निगाहें रखने जैसे कदम उठा रहा है। बता दें कि UPSC एक संवैधानिक निकाय है, जिसका केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप-A और ग्रुप-B पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने में एक त्रुटिहीन रिकॉर्ड रहा है।
UPSC ने बनाई सराहनीय योजना
UPSC देशभर के 80 शहरों के 3,000 परीक्षा केंद्रों पर 23 विभिन्न परीक्षाएं आयोजित करता है। आयोग का कहना है कि वह आधार-आधारित फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण प्रक्रिया, चेहरे की पहचान और QR कोड स्कैनिंग में उपयोग के लिए परीक्षा शुरू होने से 7 दिन पहले उम्मीदवार का विवरण जैसे नाम, रोल नंबर और फोटो आदि सेवा प्रदाता को उपलब्ध कराएगा। इसी तरह देशभर में संपूर्ण डाटाबेस और एप्लिकेशन सर्वर के रखरखाव की जिम्मेदारी सेवा प्रदाता की ही होगी।
सेवा प्रदाता के लिए क्या होंगी मुख्य शर्तें?
UPSC की शर्तों के अनुसार, सेवा प्रदाता को सख्त गोपनीयता बनाए रखनी होगी और असाइनमेंट या परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी को किसी तीसरे पक्ष, व्यक्ति या निकाय के साथ साझा नहीं करेगा। बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण और QR कोड स्कैनिंग से परीक्षा केंद्रों पर फर्जी परीक्षार्थियों के मामले रोकने में बड़ी मदद मिल सकेगी। सुरक्षित वेब सर्वर से वास्तविक समय उपस्थिति निगरानी प्रणाली के साथ-साथ GPS निर्देशांक से नामांकन गतिविधि की वास्तविक समय निगरानी भी हो सकेगी।
UPSC प्रत्येक पारी के 30 मिनट बाद मिलेगी पूरी जानकारी
प्रत्येक परीक्षा स्थल पर लिए गए सभी डाटा को परीक्षा की प्रत्येक पारी खत्म होने से 30 मिनट पहले UPSC को भेजना होगा। UPSC द्वारा उम्मीदवार के विवरण को स्वचालित रूप से प्राप्त करने के लिए एडमिट कार्ड पर मौजूद QR कोड को स्कैन किया जाएगा। इसके बाद आधार-आधारित फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण किया जाएगा। सेवा प्रदाता को परीक्षा में बैठने की अनुमति देने से पहले उम्मीदवार के चेहरे की डिजिटल पहचान भी करनी होगी।
AI आधारित CCTV से होगी निगरानी
योजना के तहत UPSC आयोग की परीक्षाओं के संचालन के लिए तैनात उम्मीदवारों और अन्य व्यक्तियों की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रिकॉर्डिंग और लाइव प्रसारण प्रणाली के साथ CCTV वीडियो निगरानी भी लागू करेगा। प्रत्येक कक्षा में पर्याप्त संख्या में CCTV रंगीन कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें 24 उम्मीदवारों पर एक CCTV, परीक्षा केंद्र के प्रवेश और निकास के साथ नियंत्रण कक्ष में भी ये कैमरे होंगे और इनके जरिए 24 घंटे निगरानी की जाएगी।
इन स्थितियों में सतर्क करेंगे CCTV कैमरे
अगर परीक्षा केंद्र के प्रवेश और निकास द्वार पर कोई हलचल पाई जाती है, कक्षाओं में फर्नीचर ठीक से व्यवस्थित नहीं है या फिर कैमरे ऑफलाइन हैं या मास्किंग या ब्लैक स्क्रीन पेज से प्रभावित हैं तो कैमरे सतर्कता का संकेत देंगे। इसी तरह परीक्षा से एक घंटे पहले या बाद में कक्षाओं में कोई हलचल होने, पर्यवेक्षक की गतिविधि संदिग्ध मिलने या किसी के पास मोबाइल फोन मिलने पर भी कैमरे सतर्क करेंगे।
इंटरनेट से जुड़ेंगे सभी CCTV कैमरे
दिल्ली में स्थापित नियंत्रण कक्ष में सभी डाटा की जानकारी जुटाने के लिए सभी CCTV कैमरों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। इसी तरह सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे, जो परीक्षा के 30 मिनट पहले से लेकर 30 मिनट बाद तक सक्रिय रहेंगे।