उत्तर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में केवल 2 दिन शेष, अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी को होगा।
इस भर्ती परीक्षा के जरिए 60,000 से ज्यादा पद भरे जाने हैं। ऐसे में इसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा में केवल 2 दिन का समय शेष है और सभी उम्मीदवार पूरी मेहनत के साथ परीक्षा तैयारी में जुटे हैं।
आइए जानते हैं कि परीक्षा में सफलता के लिए उम्मीदवारों को अंतिम समय में कैसे तैयारी करनी चाहिए।
पैटर्न
ऐसा रहेगा परीक्षा पैटर्न
कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में 4 प्रमुख विषय होंगे। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक-मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरूचि, बुद्धिमत्ता और तार्किक क्षमता शामिल हैं।
चारों विषयों से कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर 0.5 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
उम्मीदवारों को OMR शीट प्रदान की जाएगी और प्रत्येक प्रश्न के लिए किसी एक विकल्प का चयन करना होगा। परीक्षा हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।
तैयारी
करेंट अफेयर्स का अच्छी तरह रिवीजन करें
परीक्षा के सामान्य अध्ययन भाग में अधिकांश सवाल करेंट अफेयर्स से जोड़कर पूछे जाएंगे।
ऐसे में उम्मीदवार कम से कम पिछले 6 महीने में घटित सभी महत्वपूर्ण घटनाओं से खुद को अवगत कराएं।
इसके अलावा भारतीय इतिहास, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय कृषि, वाणिज्य और व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण, नगरीकरण, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को याद करें।
उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति के बारे में भी सभी तथ्यों को दोहरा लें।
गणित
गणित के सूत्रों पर ध्यान दें
अब परीक्षा में केवल 2 दिन का समय शेष है। ऐसे में उम्मीदवार गणित के सभी सूत्रों को अच्छी तरह याद कर लें।
अब अभ्यास के लिए ज्यादा समय नहीं है। ऐसे में संख्या पद्धति, सरलीकरण, दशमलव और भिन्न, अनुपात, लाभ और हानि, साधारण ब्याज, प्रतिशत, समय और कार्य, समय और दूरी के सवालों को हल करने की विधियों का रिवीजन कर लें।
इसी तरह रीजनिंग के सवालों को हल करने की तकनीक भी अच्छी तरह समझ लें।
मॉक टेस्ट
मॉक टेस्ट का समाधान पढ़ें
कई उम्मीदवार आखिरी समय में मॉक टेस्ट हल करने लगते हैं, लेकिन आप ऐसी गलती न करें।
परीक्षा से 1 दिन पहले केवल रिवीजन पर ध्यान दें और आपने अभी तक जितने भी मॉक टेस्ट हल किए हैं, उनके समाधान को पढ़ लें।
अभ्यर्थी परीक्षा से कुछ देर पहले से पढ़ाई छोड़ दें और अपने दिमाग को शांत रखने की कोशिश करें। कई बार घबराहट की स्थिति में प्रदर्शन प्रभावित होता है।
समय प्रबंधन
पेपर हल करने की योजना बनाएं
उम्मीदवार परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन करने के लिए रणनीति बनाएं। कम समय में सवालों को हल करने की कोशिश करें।
याद रखें कि गति के साथ सटीकता भी जरूरी है। ऐसे में परीक्षा से पहले योजना बना लें कि आप किस विषय के सवालों को पहले हल करेंगे।
परीक्षा में कठिन सवालों में न उलझे। सबसे पहले बिना समय बर्बाद किए आसान प्रश्नों को हल करें।
सावधानीपूर्वक उन्हीं प्रश्नों का चुनाव करें, जिनके उत्तर आपको आते हैं।
दिमाग
दिमाग पर दबाव न बनाएं
परीक्षा में केवल 1 दिन बाकी है, ऐसे में कठिन अवधारणाओं को याद करने के लिए दिमाग पर दबाव न बनाएं।
कठिन अवधारणाएं याद करने के चक्कर में आप सरल अवधारणाएं भी भूल सकते हैं। ऐसे में छात्र केवल उन टॉपिकों को पढ़ें, जिसमें उन्हें कम चीजें समझनी है।
अभ्यर्थी पाठ्यक्रम में दी गई अन्य चीजों को अच्छी तरह तैयार कर लें।
लगातार पढ़ाई की अपेक्षा बीच-बीच में ब्रेक जरूर लें, इससे दिमाग सक्रिय रहेगा।
नकारात्मक अंकन
नकारात्मक अंकन से ऐसे बचें
परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक का नकारात्मक अंकन होगा। इससे बचने के लिए केवल निश्चित सवालों को हल करें।
बिना जानकारी के अनुमान लगाने से बचें। अगर आप किसी सवाल के उत्तर के बारे में 50 प्रतिशत या इससे अधिक निश्चित हैं तो एक बार अच्छी तरह सोचने के बाद ही कोई विकल्प चुनें।
प्रत्येक प्रश्न को कम से कम 2 बार पढ़ें और कीवर्ड्स पर विशेष ध्यान दें।