21 अप्रैल को आयोजित होगी UPSC CDS परीक्षा, 4 महीने में ऐसे करें तैयारी
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके जरिए कुल 457 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल, 2024 को किया जाएगा। इसमें अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान से सवाल पूछे जाते हैं। परीक्षा तैयारी के लिए उम्मीदवारों के पास लगभग 4 महीने का समय शेष है। आइए जानते हैं उम्मीदवार कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं।
ऐसे करें गणित की तैयारी
गणित के पाठ्यक्रम में द्विघात समीकरण, सूचकांक, समय और दूरी, समय और काम, प्रतिशत, लाभ और हानि, अनुपात, प्राथमिक संख्याएं, लघुगणक, त्रिकोणमीति, वर्ग, सांख्यिकीय आंकड़ें, बार चार्ट, पाई चार्ट जैसे टॉपिक शामिल हैं। इनसे संबंधित सवालों को हल करने के लिए सूत्रों को अच्छी तरह याद करें। महत्वपूर्ण तकनीकों को एक कॉपी में लिख लें और प्रत्येक दिन इनका रिवीजन करें। गणित की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट हल करें। संख्याओं के पहाड़े, वर्गमूल और घनमूल याद करें।
ऐसे करें अंग्रेजी की तैयारी
अंग्रेजी के पाठ्यक्रम में एरर स्पॉटिंग, सेंटेंस रिअरेंजमेंट, क्लोज टेस्ट, पर्यायवाची और विलोम शब्द, लोकोक्ति और मुहावरे, कॉम्प्रिहेंसन आदि शामिल हैं। उम्मीदवार अंग्रेजी में अच्छे अंक लाने के लिए व्याकरण पर पकड़ मजबूत करें। वाक्यों में गलतियां पहचानने के लिए व्याकरण, टेंस, वर्ब, सिंगुलर, प्लूरल, नाउन, प्रोनाउन के नियमों को पढ़ें। डायरेक्ट-इनडायरेक्ट स्पीच, एक्टिव-पेसिव वॉइस, नाइदर-नॉर से संबंधित अवधारणाओं को स्पष्ट करें। शब्दावली का विस्तार करें और प्रतिदिन 10 मुहावरे के साथ वाक्यांशों को भी याद करें।
ऐसे करें सामान्य ज्ञान की तैयारी
सामान्य ज्ञान के पाठ्यक्रम में अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान, करेंट अफेयर्स, राजनीति, रसायन विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, खेल, जीवविज्ञान, संस्कृति, भूगोल, पर्यावरण, रक्षा संबंधी पुरस्कार जैसे विषय शामिल हैं। इस खंड की तैयारी के लिए उम्मीदवार पिछले साल के प्रश्नपत्र हल करें और प्रश्नों का पैटर्न समझें। हर विषय की तैयारी के लिए उचित अध्ययन सामग्री का इस्तेमाल करें। सभी विषयों से संबंधित बुनियादी अवधारणाएं स्पष्ट करें। प्रत्येक दिन अखबार पढ़ते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को लेकर अपनी समझ बढ़ाएं।
इन बातों का रखें ध्यान
उम्मीदवार ध्यान रखें कि तीनों अनुभागों की तैयारी के लिए एक उचित समय सारिणी बनाना जरूरी है। उम्मीदवार प्रत्येक दिन लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करें। प्रतिदिन कम से कम 8 घंटे पढ़ाई की कोशिश करें। कठिन विषयों को ऐसे समय पढ़ें जब आप सबसे ज्यादा केंद्रित महसूस करते हों। इन्हें समझने के लिए आप शिक्षकों और पूर्व अनुभवी छात्रों की मदद भी ले सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार दैनिक, साप्ताहिक और मासिक रिवीजन पर ध्यान दें।