उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा: 10वीं-12वीं के छात्र ऐसे करें गणित की तैयारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSEB) की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं में दूसरा पेपर गणित का है, इसकी परीक्षा 27 फरवरी को होगी। वहीं, 12वीं में गणित विषय की परीक्षा 29 फरवरी को होगी। 10वीं और 12वीं के अधिकांश अभ्यर्थी गणित विषय में कठिनाई महसूस करते हैं, इससे उनका अंतिम प्रदर्शन प्रभावित होता है। आइए जानते हैं कि उम्मीदवार कम समय में गणित की तैयारी कर सकते हैं।
इन महत्वपूर्ण टॉपिकों पर दें ध्यान
10वीं के पाठ्यक्रम में संख्या पद्धति, बीजगणित, निर्देशांक ज्यामिति, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, क्षेत्रमिति, सांख्यिकी और प्रायिकता शामिल हैं। इनमें से उम्मीदवार बीजगणति, त्रिकोणमीति, क्षेत्रमिति और सांख्यिकी पर ध्यान दें। 12वीं के पाठ्यक्रम में संबंध और कार्य, बीजगणित, गणना, सदिश और त्रिआयामी ज्यामिति, रैखिक प्रोग्रामिंग और संभावना जैसे खंड शामिल हैं। इनमें से उम्मीदवार गणना खंड पर विशेष ध्यान दें, इससे सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा बीजगणित, सदिश और त्रिआयामी ज्यामिति पर भी ध्यान दें।
ऐसे याद करें कठिन सूत्र
गणित के सूत्रों को याद करने के लिए केंद्रित होकर पढ़ना सबसे ज्यादा जरूरी है। ऐसे में अलग-अलग टॉपिकों में न उलझें, केवल उस पर ध्यान केंद्रित करें जो आप सीखना चाहते हैं। प्रत्येक सूत्र को याद करने के बाद उससे संबंधित प्रश्नों को हल करके जरूर देखें। सभी महत्वपूर्ण सूत्रों को एक पेज पर लिख कर फ्लैशकार्ड बना लें। इसे स्टडी टेबल के पास चिपका लें ताकि आपकी नजर जाती रहे। इससे बार-बार सूत्रों को रिवीजन हो सकेगा।
अभ्यास को प्राथमिकता दें
गणित की कोई भी अवधारणा सीखने के बाद उम्मीदवार इससे संबंधित 3 से 4 समस्या हल करें। इससे ये समझने में मदद मिलेगी कि आपने सही तरीके से सवाल हल किया है या नहीं। इसके अलावा ऑनलाइन उपलब्ध मॉक टेस्ट को हल करें। उम्मीदवार पहचानें कि समस्या हल करने के लिए आपको किन कौशल और अवधारणाओं की आवश्यकता है। उच्छे अंक लाने के लिए सवालों का नियमित अभ्यास और अवधारणाओं का संशोधन जरूरी है।
गणना कौशल सुधारें
गणित में अच्छे नंबर लाने के लिए गणना कौशल सुधारें। 1 से 50 तक की संख्याओं का वर्ग, 1 से 15 या 20 तक के पहाड़े और 10 तक के वर्गमूल आदि याद कर लें। इससे सवालों को जल्दी हल करने में आसानी होगी। संख्याओं के जोड़, घटाव, गुणा और भाग में महारत हासिल करें। अगर आपके सामने कोई आसान समस्या आती है तो पेपर पेन का सहारा लेने से पहले इसे अपने दिमाग में हल करने की कोशिश करें।
समय प्रबंधन में सुधार करें
गणित के पेपर में प्रश्नों का उत्तर देते वक्त समय प्रबंधन काफी ज्यादा जरूरी होता है। इसके लिए छात्र अभ्यास करें, ज्यादा से ज्यादा सवालों को हल करने के लिए उदाहरणों की मदद लें। एक ही तरह के कई प्रश्नों को हल करें, इससे गलतियां होने की संभावनाएं कम होंगी। बीज गणित और त्रिकोणमिति के सवालों को हल करने के लिए शॉर्टकट्स सीखें। उम्मीदवार टाइमर लगाकर मॉक टेस्ट हल करें, इससे वास्तविक परीक्षा के लिए तैयार हो सकेंगे।