तेलंगाना: वारंगल में 8 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह नोंचा, मौत
तेलंगाना के वारंगल में काजीपेट रेलवे कर्मचारी आवास के पास शुक्रवार को आवारा कुत्तों ने एक 8 साल के बच्चे पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोंच डाला। घायल बच्चे ने अस्पताल जाने से पहले दम तोड़ दिया। भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक डी विनय भास्कर ने मीडिया को बताया कि घटना के समय बच्चा शौच के लिए काजीपेट रेलवे स्टेशन के पास गया था। इसी दौरान कुत्तों ने अकेला पाकर उस पर हमला कर दिया।
मजदूरी के लिए उत्तर प्रदेश से तेलंगाना आए हैं बच्चे के माता-पिता
विधायक भास्कर ने बताया कि घटना के समय बच्चे के माता-पिता एक दुकान पर थे। मृतक बच्चे की पहचान छोटू के रूप में हुई है। उसके माता-पिता उत्तर प्रदेश से मजदूरी करने आए हैं। भास्कर ने इसे एक दर्दनाक घटना बताते हुए कहा कि तेलंगाना सरकार ने बच्चे के माता-पिता को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि शहर में कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखते हुए उनकी नसबंदी की जा रही है।