Page Loader
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सरकारी स्कूल में घुसकर की महिला सहित दो शिक्षकों की हत्या
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सरकारी स्कूल में घुसकर की महिला सहित दो शिक्षकों की हत्या।

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सरकारी स्कूल में घुसकर की महिला सहित दो शिक्षकों की हत्या

Oct 07, 2021
01:16 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में अचानक से आतंकी हमलों में इजाफा होने लगा है। आतंकी आम नागारिकों को अपना निशाना बना रहे हैं। मंगलवार को श्रीनगर क्षेत्र में एक घंटे में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या करने के महज 48 घंटे से भी कम समय बाद ही आतंकियों ने सैदपोरा में ईदगाह संगम इलाके के एक सरकारी स्कूल घुसकर महिला सहित दो शिक्षकों की हत्या कर दी। मृतकों में एक कश्मीरी पंडित और दूसरी महिला सिख शिक्षक है।

पृष्ठभूमि

आतंकियों ने मंगलवार को की थी तीन नागरिकों की हत्या

बता दें कि आतंकियों ने मंगलवार को एक केमिस्ट, एक रेहड़ी लगाने वाला व्यवसायी और एक कैब ड्राइवर की हत्या कर दी थी। आतंकियों ने सबसे पहले जाने-माने केमिस्ट माखन लाल बिंद्रू (70) की हत्या की थी। उसके बाद लाल बाजार में सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वाले बिहार के भागलपुर निवासी वीरेंद्र पासवान और बांदीपोरा में सूमो ड्राइवर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद शाफी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पूरे इलाकें में दशहत फैल गई।

निंदा

उमर अब्दुल्ला ने की थी घटना की निंदा

इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बिंद्रू की मौत पर दुख व्यक्त किया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि बिंद्रू एक दयालु इंसान थे और उन्होंने आतंकवाद के चरम के दौर में भी अपने दुकान बंद नहीं की थी। अब्दुल्ला ने घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई थी। इस घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बल हमलावरों की तलाश में जुटे थे, लेकिन उन्होंने फिर वारदात को अंजाम दे दिया।

हमला

आतंकियों ने गुरुवार सुबह किया स्कूल पर हमला

NDTV के अनुसार, पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के ऐतिहासिक पुराने शहर ईदगाह में गुरुवार सुबह करीब 11:15 बजे आतंकी उच्च माध्यमिक विद्यालय में घुस गए। इसके बाद उन्होंने प्रधानाध्यापक सतिंदर कौर और शिक्षक दीपक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना के समय स्कूल में कुछ बच्चे भी मौजूद थे, लेकिन वो अपने कमरों में थे। ऐसे में वह बच गए।

तलाश

आतंकियों की तलाश में जुटी है पुलिस

पुलिस ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंची पुलिस ने दो शिक्षकों को लहुलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंद कर दी गई और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि इलाके में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। आतंकियों की गहनता से तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा। घटना से लोग डरे हुए हैं।

घटना

शनिवार को भी हुई थी दो अन्य हत्याएं

इससे पहले शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने दो लोगों को गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इनकी पहचान अब्दुल माजिद गुरु और मुहम्मद शफी डार के रूप में हुई है। कश्मीर में हो रही हत्याओं की सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की है। अगस्त में आतंकवादियों ने अनंतनाग में रेडवानी सरपंच और कुलगाम में भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रमुख गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।