कश्मीर: कुलगाम में आतंकवादियों ने बिहार के दो मजदूरों की गोली मारकर की हत्या

कश्मीर में आतंकियोें द्वारा आम नागरिकों को निशाना बनाने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। रविवार शाम आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में दो गैर-कश्मीरी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक घायल हुआ है। पिछले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर में यह ऐसा तीसरा हमला है। जानकारी के अनुसार, रविवार को आतंकियों ने कुलगाम के वानपोह में एक घर में घुसकर गोलीबारी की, जिसमें दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और तीसरा घायल हुआ है।
मृतकों की पहचान राजा रेशी देव, जोगिंदर रेशी देव के तौर पर हुई है और दोनों बिहार के रहने वाले थे, जबकि घायल व्यक्ति का नाम चुनचुन रेशी देव बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इससे पहले शनिवार को भी आतंकवादियों ने दो गैर-कश्मीरी लोगों को निशाना बनाया था।
#BREAKING: Two Bihari labourers killed by terrorists in Wanpoh, Kulgam of South Kashmir. One another labourer critically injured in the attack. IGP Kashmir Vijay Kumar confirms. Eyewitness gives details of the three non-local labourers who have been attacked. Terror horror. pic.twitter.com/mD0GhztN9x
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 17, 2021
गैर-कश्मीरी लोगों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं को देखते हुए कश्मीर पुलिस ने दूसरे सभी राज्यों के मजदूरों को अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या सेना के कैंप में जाने की आपातकालीन एडवायजरी जारी की है। इससे पहले शनिवार को आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश निवासी सगीर अहमद को पुलवामा में गोली मारी और बिहार के बांका जिले के रहने वाले 30 वर्षीय अरविंद कुमार साह को श्रीनगर में ईदगाह के पास पार्क के बाहर गोली मारी गई थी।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अब आतंकियों द्वारा आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। पिछले सप्ताह आतंकियों ने महज 48 घंटों में ही दो शिक्षकों सहित पांच लोगों की हत्या कर दी थी। आतंकियों ने जाने-माने केमिस्ट माखन लाल बिंद्रू (70), लाल बाजार में सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वाले बिहार के भागलपुर निवासी वीरेंद्र पासवान, बांदीपोरा में सूमो ड्राइवर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद शाफी, प्रधानाध्यापक सतिंदर कौर और शिक्षक दीपक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जम्मू-कश्मीर में हो रही हत्याओं पर प्रतिक्रिया देते हुए उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि निर्दोष नागरिकों के खून का बदला आतंकवादियों और उनके साथ सहानुभूति रखने वालों से लिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने मृतकों श्रद्धांजलि दी। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'आवाम की आवाज' में सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति, सामाजिक और आर्थिक प्रगति और लोगों के व्यक्तिगत विकास को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें कि कश्मीर में पिछले कुछ समय में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। इसका एक बड़ा कारण अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा है। इस कब्जे ने आतंकियों में एक नया जोश भरने का काम किया है, वहीं अफगानिस्तान में जीत के बाद पाकिस्तान अब उनका रुख कश्मीर की तरफ करने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान ड्रोन के जरिए कश्मीर में आतंकियों को हथियार भी प्रदान कर रहा है।