आज से तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर अमित शाह, अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली यात्रा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से अपने तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे की शुरुआत कर रहे हैं। उनका यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब घाटी में आतंकी आम लोगों को निशाना बनाकर हमला कर रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान अमित शाह श्रीनगर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और कई जिलों का दौरा कर सकते हैं। 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने के बाद उनका यह पहला दौरा होगा।
सुरक्षा स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे शाह
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अमित शाह शनिवार को करीब 11 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे और इसके बाद वो राजभवन में सुरक्षा पर एक बैठक करेंगे। इसमें भारतीय सेना के चार कोर कमांडर, जम्मू-कश्मीर पुलिस के शीर्ष अधिकारी, कश्मीर में तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इसके बाद उनका शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में राजनीतिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने का कार्यक्रम है।
2019 में हुआ था शाह का आखिरी जम्मू-कश्मीर दौरा
अमित शाह आखिरी बार 2019 में गृह मंत्री बनने के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर आए थे। उस समय उन्होंने अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा स्थिति और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की थी।
आतंकियों का निशाना बने लोगों के घर जा सकते हैं शाह
बताया जा रहा है कि अमित शाह आतंक के खिलाफ लड़ाई में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों और आम लोगों को श्रद्धांजलि देंगे। वो हाल ही में आतंकियों की गोली का शिकार हुए केमिस्ट मखन लाल बिंद्रू, सिख अध्यापक और एक मुस्लिम नागरिक के घर भी जा सकते हैं। शाह पुलवामा जिले के लेथपोरा में भी जाएंगे, जहां फरवरी, 2019 में एक आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे।
रविवार को जम्मू पहुंचेंगे अमित शाह
रविवार को अमित शाह जम्मू जाएंगे, जहां वो कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने के अलावा कई कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। सोमवार को वो श्रीनगर में नागरिक समाज के लोगों के साथ मुलाकात करेंगे। अमित शाह के इस दौरे की कई महीनों से तैयारियां की जा रही थी, लेकिन हालिया समय में हुई आम नागरिकों की हत्या के बाद उनकी यह यात्रा सुरक्षा के नजरिये से बहुत महत्वपूर्ण हो गई है।
घाटी में दो हफ्तों में हो चुकी हैं 11 हत्याएं
कश्मीर में पिछले दो हफ्तों में 11 हत्याएं हो चुकी हैं। आतंकियों की गोलियां का शिकार होने वालों में प्रवासी मजदूरों से लेकर गैर मुस्लिम कश्मीरी लोग शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सुरक्षाबलों ने 17 संदिग्धों को ढेर किया है और घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है, लेकिन यह नेटवर्क बड़ी चुनौती बना हुआ है। अमित शाह की यात्रा को देखते हुए कई बड़े सुरक्षा अधिकारी श्रीनगर में ही डेरा डाले हुए हैं।