विस्तारा की 6 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जांच में जुटे सुरक्षाकर्मी
देश में विमानों में बम होने की धमकी का सिलसिला रुक नहीं रहा है। सोमवार को विस्तारा की 6, इंडिगो और अकासा की एक-एक उड़ानों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद सभी विमानों की सुरक्षा जांच कराई जा रही है। हालांकि, अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है। बता दें कि पिछले 7 दिनों में करीब 80 विमानों में बम की सूचना मिली है। इससे एयरलाइंस कंपनियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है।
विस्तारा की इन उड़ानों को मिली धमकी
विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह सोशल मीडिया के जरिए UK25 (दिल्ली-फ्रैंकफर्ट), UK106 (सिंगापुर-मुंबई), UK146 (बाली-दिल्ली), UK116 (सिंगापुर-दिल्ली), UK110 (सिंगापुर-पुणे) और UK107 (मुंबई-सिंगापुर) उड़ानाें में बम की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया है और उनके निर्देशानुसार सुरक्षा प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं। हालांकि, अभी तक कुछ नहीं मिला है। हमेशा की तरह ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इंडिगो और अकासा की इन उड़ानों को भी मिली धमकी
इससे पहले सुबह लखनऊ से मुंबई जा रही अकासा एयर की उड़ान संख्या AKJ152F में भी बम होने की धमकी मिली थी। एयरलाइन ने कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रही है। इसी तरह दोपहर में इंडिगो की पुणे-जोधपुर (6E133) उड़ान को भी बम की धमकी मिली है। इसके बाद विमान को जोधपुर हवाई अड्डे पर उतारकर उसकी सुरक्षा जांच की गई, लेकिन सूचना झूठी पाई गई।
धमकियों से अब तक कितना नुकसान?
विशेषज्ञों के मुताबिक, एक घरेलू विमान की यात्रा मार्ग बदलने से कंपनियों को हर घंटे 13-17 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में ये 5 गुना ज्यादा है। अगर धमकी वाले सभी 80 विमानों को घरेलू उड़ानें माना जाए तो कंपनियों को करीब 14 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें विमान की जांच, यात्रियों को ठहराने और क्रू का खर्च, कनेक्टिंग फ्लाइट और ईंधन जैसे खर्च जोड़े जाए तो ये आंकडा 50-80 करोड़ तक पहुंच जाएगा।
बैठक के बाद भी नहीं थम रहा धमकियों का दौर
बता दें कि विमानों को मिल रही धमकियों के बीच शनिवार को नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने विभिन्न एयरलाइंस कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के साथ बैठक की थी। उसमें उड़ानों में बम की फर्जी धमकियों से उत्पन्न होने वाले व्यवधान को कम करने के उपायों पर चर्चा की गई थी। उस दौरान BCAS ने इस तरह की धमकियों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन रविवार को फिर से धमकियां मिल गई।