हवाई यात्रा के दौरान सिक्के न लेने पर यात्री ने की शिकायत, इंडिगो ने दिया जवाब
हवाई यात्रा के दौरान विमान में कुछ खरीदने के लिए एक यात्री ने इंडिगो के चालक दल के सदस्यों को सिक्के दिए तो उन्होंने लेने से इनकार कर दिया। यात्री ने इसकी शिकायत इंडिगो प्रबंधन और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से की है। यात्री बृजभूषण सिंह ने ट्वीट किया, 'इंडिगो से यात्रा के दौरान खाने की वस्तु खरीदने पर सिक्के देने पर चालक दल के सदस्यों ने उन्हें नहीं लिया, जबकि सिक्के कानूनी रूप से वैध हैं।'
इंडिगो ने कहा- नहीं स्वीकार किए जाते हैं सिक्के
सिंह ने बताया कि उन्हें इंडिगो के इस कदम से काफी निराशा हुई। उनका कहना है कि अगर हवाई यात्रा के दौरान विमान में सिक्कों का उपयोग मान्य नहीं है तो उन्हें ले जाने की अनुमति क्यों है। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों को भी शिकायती ट्वीट में टैग किया है। इंडिगो ने उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, "बोर्ड पर सिक्के स्वीकार नहीं किए जाते हैं। हालांकि, हम आपकी प्रतिक्रिया समीक्षा के लिए संबंधित टीम के साथ साझा करेंगे।"