
'ऑपरेशन सिंदूर' का तीसरा वीडियो जारी, देखें कैसे निशाना बना महमूना जोया आतंकी शिविर
क्या है खबर?
भारत की तीनों सेनाओं (थल सेना, वायुसेना और नौसेना) ने बुधवार तड़के 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम से ऑपरेशन चलाकर पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थिति 9 आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया।
इन हमलों में 80 से अधिक आतंकियों की मौत हो गई। अब सेना इन सभी हमलों का वीडियो जारी कर रही है।
शाम को गुलपुर आतंकी शिविर के बाद सियालकोट के महमूना जोया आतंकी शिविर का वीडियो जारी किया गया है। आइए देखते हैं।
लक्ष्य
सेना ने सियालकोट में महमूना जोया आतंकवादी शिविर को किया ध्वस्त
सेना ने एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो के साथ जारी किए गए बयान में लिखा है कि ऑपरेशन के दौरान तीसरे नंबर पर रात 01:11 बजे पाकिस्तान के सियालकोट स्थित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के महमूना जोया आतंकवादी शिविर को निशाना बनाया गया था।
यह नियंत्रण रेखा (LoC) पर 12 किलोमीटर दूर स्थित है। इसे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए नियंत्रण केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। यह भारत की बड़ी सफलता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें सेना ने कैसे ध्वस्त किया महमूना जोया आतंकी शिवर
OPERATION SINDOOR#JusticeServed
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 7, 2025
Target 3 – Mehmoona Joya Terrorist Camp at Sialkot.
Distance – 12 Km from International boundary.
Key training centre of Hizbul Mujahideen.
Used as control centre for revival of terrorism in Jammu and Kashmir.
DESTROYED AT 1.11 AM on 07 May… pic.twitter.com/HO0MN3ggZY