
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे NSA अजित डोभाल, मॉकड्रिल से पहले मुलाकात
क्या है खबर?
पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्च स्तरीय बैठक जारी है।
मंगलवार को उनसे मिलने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे। यहां उनकी काफी देर बातचीत हुई है।
इसके बाद गृह सचिव अरविंद मोहन को भी मुलाकात का समय दिया गया है। सोमवार शाम को भी प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों प्रमुख अधिकारियों से मुलाकात की थी।
प्रधानमंत्री 3 दिनों से लगातार सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर बैठक कर रहे हैं।
बैठक
रक्षा सचिव और सैन्य अधिकारियों से मिले थे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की थी। बैठक करीब आधा घंटा चली थी।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमनप्रीत सिंह से मुलाकात की थी और अरब सागर में सुरक्षा स्थिति और जवाबी कार्यवाई की तैयारियों की जानकारी ली थी।
मोदी NSA डोभाल से पिछले कुछ दिनों में कई दौर की मुलाकात कर चुके हैं। मंगलवार की मुलाकात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद हुई है।
तैयारी
सरकार कर रही बड़े मॉकड्रिल की तैयारी
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। पाकिस्तान सेना लगातार सीमा पार से नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है।
इस बीच केंद्र सरकार ने देशभर में युद्ध के हालात के मद्देनजर बड़े मॉकड्रिल का निर्णय लिया है, जो मंगलवार शाम को किया जाएगा।
इसमें देशभर के 244 जिलों को शामिल किया गया है। मॉकड्रिल में सुरक्षा के उपाय और आपातकालीन हालात से निपटने की जानकारी दी जाएगी।