संसद के मानसून सत्र की तैयारियां जोरों पर, राज्यसभा में किये जा रहे खास इंतजाम
कोरोना वायरस संकट के बीच संसद के मानसून सत्र की तैयारियां जोरों पर हैं। पहले की तरह ही सदन को चलाने के लिए राज्यसभा में अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। इनमें बड़ी स्क्रीन लगाना, गैलरियों में ऑडियो कंसोल लगाना, वायरस से बचाव के लिए खास इंतजाम और दोनों सदनों को आपस में जोड़ने के लिए खास केबल बिछाना आदि शामिल है। आइये, एक नजर डालते हैं कि मानसून सत्र के लिए राज्यसभा में क्या तैयारियां हो रही हैं।
पिछले दो सप्ताह से चल रही तैयारियां
सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा सचिवालय पिछले दो हफ्तों से काम पर लगा है। अगले सप्ताह राज्यसभा चेयरमैन एम वैंकेया नायडू तैयारियों का जायजा लेंगे। राज्यसभा सदस्यों तक सदन की कार्यवाही को निर्बाध रूप से पहुंचाने के लिए चैंबर में 85 इंच साइज के चार और चारों गैलरियों में 40 इंच के छह डिस्प्ले लगाए जा रहे हैं। गैलरी में लगी सभी सीटों पर ऑडियो कंसोल लगाया जा रहा है ताकि सांसद उनकी मदद से अपनी बात रख सके।
अगले महीने शुरू हो सकता है मानसून सत्र
राज्यसभा की हर गैलरी में उस पार्टी का नाम चिपका दिया जाएगा, जिसके सांसद उसमें बैठेंगे। साथ ही दोनों सदनों को जोड़ने के लिए खास केबल बिछाए जा रहे हैं ताकि बिना देरी के एक सदन के ऑडियो-विजुअल सिग्नल दूसरे सदन में बैठे सांसदों के पास पहुंच सके। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, संसद का मानसून सत्र अगले महीने शुरू हो सकता है। मार्च के बाद संसद का यह पहला सत्र होगा।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए किए जा रहे खास इंतजाम
योजना के अनुसार, लोकसभा और राज्यसभा बारी-बारी से काम करेंगी। या तो दोनों सदन दो शिफ्टों में काम करेंगे या एक दिन छोड़कर। लोकसभा में फिलहाल 542 सांसद है, जिनमें से 168 लोकसभा के चैंबर में बैठेंगें और बाकियों को लोकसभा की गैलरी, राज्यसभा और राज्यसभा की गैलरियों में बैठाया जाएगा। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ऐहतियात के तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए ऐसी योजना तैयार की गई है।
चैंबर में बैठेंगे प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और सदन के नेता
राज्यसभा के 241 सांसदों के बैठने की व्यवस्था संसद के दोनों सदनों में की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी, सदन के नेता, नेता विपक्ष और दूसरी पार्टियों के नेताओं की सीट राज्यसभा के चैंबर में लगेगी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और रामदास अठावले भी वहीं बैठेंगे। बाकी मंत्री सत्ताधारी पार्टी के लिए निश्चित स्थान पर बैठेंगे। वहीं पार्टियों की संख्या के आधार पर उन्हें चैंबर और गैलरियों में सीटें आवंटित की जाएंगी।
ये होगी राज्यसभा सांसदों के बैठने की व्यवस्था
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और वैंकेया नायडू ने पिछले महीने बैठक कर मानसून सत्र आयोजित करने के अलग-अलग विकल्पों पर चर्चा की थी। इसमें तय किया गया कि राज्यसभा के चैंबर और गैलरी के अलावा लोकसभा के चैंबर को राज्यसभा सांसदों को बैठाने के लिए उपयोग किया जाएगा। इसके तहत 60 सांसद राज्यसभा के चैंबर में और 51 गैलरियों में बैठेंगे। वहीं बाकी बचे 132 को लोकसभा के चैबर में बैठाया जाएगा।