कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, AIIMS पटना में भर्ती
क्या है खबर?
बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक बना हुआ है, लेकिन बेहतर निगरानी के लिए वह एहतियातन AIIMS पटना में भर्ती हो गए हैं।
उन्हें ऐसे समय पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है जब बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार अपने अंतिम दौर में है और वोटिंग में चंद दिन बचे हैं।
ट्वीट
मोदी के फेफड़ों का CT स्कैन भी सामान्य
आज दोपहर अपने संक्रमित होने की जानकारी देते हुए सुशील मोदी ने ट्वीट किया, 'कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। (स्वास्थ्य के) सभी मापदंड पूरी तरह से सामान्य हैं। पिछले दो दिन में हल्के तापमान से इसकी शुरूआत हुई थी। बेहतर निगरानी के लिए AIIMS पटना में भर्ती हुआ हूं। फेफड़ों का CT स्कैन सामान्य आया है। जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए वापस आऊंगा।"
बता दें कि मोदी 68 साल के हैं और अधिक जोखिम वाले समूह में आते हैं।
जानकारी
हालिया दिनों में कई रैलियों और सभाओं को संबोधित कर चुके हैं मोदी
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त रहे सुशील मोदी हालिया दिनों में कई सभाओं को संबोधित कर चुके हैं और कई नेताओं और उम्मीदवारों के साथ मंच साझा किया है। उन्होंने 17 अक्टूबर को भभुआ सीट पर एक रोड शो भी आयोजित किया था।
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क
संक्रमण से बचाव के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रही हैं राजनीतिक पार्टियां
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव कोरोना वायरस महामारी के बीच देश में हो रहा पहला चुनाव है और चुनाव आयोग ने संक्रमण से बचाव के लिए कई नियम भी बनाए हैं।
हालांकि सभी पार्टियां और उनके नेता इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उनकी रैलियों में न तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है और न ही कोई मास्क पहन रहा है। ऐसे में बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
चुनाव का कार्यक्रम
बिहार में 28 अक्टूबर को है पहले चरण की वोटिंग
बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग होनी है और पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।
इन चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा औऱ जनता दल यूनाइटेड के नेतत्व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) और कांग्रेस और RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच है।
नेताओं में संक्रमण
उपराष्ट्रपति और सात केंद्रीय मंत्रियों समेत कई नेताओं को पाया जा चुका है संक्रमित
गौरतलब है कि सुशील मोदी से पहले कम से कम सात सात केंद्रीय मंत्रियों समेत कई सांसदों, विधायकों और नेताओं को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद और सड़क परिवहन नितिन गडकरी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।
इसके अलावा मध्य प्रदेश और कर्नाटक समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी संक्रमित पाया जा चुका है।