नियंत्रण रेखा पर कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात, सेना तैयार- जनरल रावत
क्या है खबर?
भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि नियंत्रण रेखा (LoC) पर कभी भी तनाव पैदा हो सकता है, देश को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।
नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल रावत ने कहा कि भारतीय सेना हर स्थिति के लिए तैयार है।
रावत का यह बयान ऐसे समय आया है, जब जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के बाद से नियंत्रण रेखा पर सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बढ़ रही हैं।
जानकारी
31 दिसंबर को खत्म हो रहा है रावत का कार्यकाल
रावत का बतौर सेना प्रमुख कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है। माना जा रहा है कि उन्हें देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया जा सकता है। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे देश के अगले सेना प्रमुख होंगे।
तनावपूर्ण रिश्ते
भारत-पाक रिश्तों में जारी है तनाव
पिछले महीने गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में बताया था कि अगस्त से लेकर अक्टूबर तक नियंत्रण रेखा पर पर पाकिस्तान की तरफ से 950 बार सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं हुई हैं।
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर जमी बर्फ अनुच्छेद 370 हटने के बाद और जम गई है।
पाकिस्तान भारत के इस फैसले को गैर-कानूनी बता रहा है, वहीं भारत ने इसे अपना आंतरिक मामला बताया है।
घुसपैठ
बीते चार महीनों में घुसपैठ में 59 कोशिशें
गृह मंत्रालय के मुताबिक, अगस्त से अक्टूबर के बीच कश्मीर और लद्दाख से सटी सीमारेखा पर घुसपैठ के 59 प्रयास हुए। अगस्त में 32 बार घुसपैठ की कोशिश हुई। सितंबर में घुसपैठ की 20 और अक्टूबर में सात कोशिशें सफल रहीं।
इससे पहले एक सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय ने कहा कि 2005 से 31 अक्टूबर 2019 के बीच भारतीय सेना ने घुसपैठ करने वाले 1011 आतंकियों को मार गिराया है, जबकि 42 को गिरफ्तार किया गया है।
पाकिस्तान
इमरान खान ने फिर कही परमाणु युद्ध की बात
इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि भारत द्वारा उठाए जा रहे कदमों से बढ़ रहा तनाव परमाणु विवाद में बदल सकता है।
खान ने भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने, असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और नागरिकता संशोधन कानून को लाए जाने के विषय में एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही।