पाकिस्तान में भारत की कार्रवाई के बाद गुजरात सीमा पर ढेर हुआ पाकिस्तानी ड्रोन
क्या है खबर?
नियंत्रण रेखा (LoC) पार करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) और पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन के बाद मंगलवार सुबह गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराए जाने की खबर आ रही है।
घटना सुबह 06:30 बजे के करीब कच्छ सीमा के पास हुई।
पाकिस्तान के इस ड्रोन का भारतीय वायुसेना की POK में आतंकी ठिकाने पर हमले से कोई संबंध है या नहीं, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
भारतीय सेना और पुलिस मौके पर पहुंची
Indian Army has shot down a Pakistani spy drone in Abdasa village, in Kutch, Gujarat. Army and police personnel present at the spot. pic.twitter.com/84wUJY916l
— ANI (@ANI) February 26, 2019
जबावी कार्रवाई
पुलवामा हमले का लिया बदला
भारतीय वायुसेना ने मंगलवार सुबह 03:30 बजे के करीब नियंत्रण रेखा पार करके POK के मुजफ्फराबाद और पाकिस्तान के बालाकोट में 1,000 किलो बम बरसाए।
वायुसेना के मिराज विमानों ने तकरीबन 21 मिनट की अपनी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों और ट्रेनिंग सेंटर्स को तबाह कर दिया।
कार्रवाई में 200-300 आतंकियों के मरने की खबर आ रही है।
भारत की इस कार्रवाई को पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले का जबाव माना जा रहा है।
भारत सरकार
भारत सरकार ने की हमले की पुष्टि
भारत सरकार ने बयान जारी कर हमले की पुष्टि की है।
विदेश सचिव विजय गोखले ने बयान जारी करते हुए कहा, "इस स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के कई बड़े कमांडर, ट्रेनर और जिहादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना ने बालाकोट स्थित जैश के सबसे बड़े कैंप को उड़ा दिया है।"
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंक को शह देता रहा है और उसने आतंकी संगठनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
पाकिस्तान
पाकिस्तान ने कही जबावी कार्रवाई की बात
वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक अहम बैठक के बाद कहा कि हमले के बाद पाकिस्तान जबावी कार्रवाई करने का हक रखता है और करेगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ होने वाली आपातकालीन बैठक में तय होगा कि पाकिस्तान क्या कार्रवाई करेगा।
इधर भारतीय वायुसेना और सेना अलर्ट पर है और वह पाकिस्तान की किसी भी जबावी कार्रवाई का मुंहतोड़ जबाव देने के लिए तैयार हैं।