
भारतीय कार्रवाई के बाद बोले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान, हर स्थिति के लिए तैयार रहे पकिस्तान
क्या है खबर?
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) और पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के बम बरसाने के बाद पाकिस्तान जबावी कार्रवाई को अपना हक बता रहा है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के लोगों और सेना को हर स्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश जारी किया है।
जारी बयान में बताया गया है कि इमरान ने क्षेत्र में भारत की 'गैर-जिम्मेदाराना नीति' को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने लाने का फैसला किया है। मतलब पाकिस्तान भारत की अंतरराष्ट्रीय समुदाय से शिकायत करेगा।
बैठक
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक
जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पार भारत की इस कार्रवाई की आलोचना की है।
प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता वाली समिति ने सुबह आपातकालीन बैठक की।
बैठक के बाद समिति ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान अपने हिसाब से समय और स्थान का चयन करके हमले का जबाव देगा।
यह बैठक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कार्यालय में हुई थी।
पाकिस्तान का बयान
'भारत ने क्षेत्र की शांति को खतरे में डाला'
बैठक में इमरान खान के अलावा पाकिस्तान विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, सेना अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
समिति ने आरोप लगाया कि भारत सरकार झूठे और काल्पनिक दावे कर रही है।
समिति ने कहा कि भारत में होने वाले चुनावों के कारण भारत ने वायु हमला किया है और क्षेत्र की शांति और स्थिरता को खतरे में डाल दिया है।
बैठक में तय किया गया है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को घेरेगा।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री
'आत्मरक्षा और उचित जबाव का अधिकार रखता है पाकिस्तान'
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनका देश भारत के गंभीर कदम का उचित जबाव देने का अधिकार रखता है।
उन्होंने कहा, "मैं इसे एक गंभीर उल्लंघन कहूंगा। यह LoC का उल्लंघन है। पाकिस्तान आत्मरक्षा और एक उचित जबाव का अधिकार रखता है।"
उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव जीतना चाहती है और इसके लिए वह क्षेत्र की शांति को भी खतरे में डालने को तैयार है।
पुलवामा आतंकी हमला
भारत ने लिया पुलवामा का बदला
मंगलवार सुबह 03:30 बजे भारतीय वायुसेना के मिराज विमानों ने POK और पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया था।
विमानों ने इस दौरान 1,000 किलो बम बरसाए और कार्रवाई में 200-300 आतंकियों के मरने की खबर है।
भारत का यह हमला पुलवामा में CRPF के काफिले पर जैश आतंकी के हमले का जबाव है। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे।
इसके बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही थी।