सेल्फी लेते समय बिगड़ा महिला का संतुलन, कुएं में गिरने से हुई मौत
चेन्नई में सेल्फी लेते समय कुएं में गिरने से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना सोमवार की है जब 24 वर्षीय टी मर्सी स्टेफी नामक महिला अपने मंगेतर के साथ एक फार्महाउस पर घूम रही थी। स्टेफी ने वहां मौजूद कुएं पर सेल्फी लेनी चाही। इसके लिए दोनों सीढ़ियों पर चढ़कर कुएं की दीवार तक पहुंचे। दीवार पर बैठकर जैसे ही स्टेफी ने सेल्फी लेना शुरू किया, उसका संतुलन बिगड़ गया और कुएं में जा गिरी।
स्टेफी को बचाने के चक्कर में मंगेतर भी कुएं में गिरे
स्टेफी को कुएं में गिरता देख उसके मंगेतर डी अप्पू ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाए और खुद कुएं में गिर गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास काम कर रहे किसान कुएं के पास दौड़े और उन दोनों को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान अप्पू को बचा लिया गया, लेकिन स्टेफी का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर स्टेफी का शव निकाला गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टेफी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अप्पू को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह खतरे से बाहर है।
सेल्फी लेते समय जान गंवाने में भारतीय सबसे आगे
लोगों में सेल्फी का बढ़ता हुआ क्रेज जानलेवा साबित हो रहा है। एक अध्ययन से पता चला है कि दुनियाभर में सेल्फी लेते समय सबसे ज़्यादा लोगों की मौत भारत में होती है। भारत के बाद रूस, अमेरिका और पाकिस्तान का नंबर आता है। जर्नल ऑफ फैमिली मेडिसिन एंड प्राइमरी केयर के अनुसार, 2011-2017 तक सेल्फी लेते समय दुनियाभर में 259 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा 159 लोगों की मौत भारत में हुई हैं।
मरने वाले 50 फीसदी लोग 20-29 साल के
दूसरे स्थान पर रहे रूस में सेल्फी लेते समय 16 लोगों की मौत हुई, जबकि तीसरे स्थान पर रहे अमेरिका में 14 लोगों की मौत हुई है। ये सभी मौतें ऊंची इमारतों पर चढ़कर सेल्फी लेने की वजह से हुईं। अगर पाकिस्तान की बात करें तो वहाँ सेल्फी लेते समय 2011 से 2017 के बीच 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अध्ययनकर्ताओं के अनुसार, मरने वालों में से 50 फीसदी लोग 20 से 29 साल के बीच के थे।
भारत में डूबने से हुईं ज्यादा मौतें
सेल्फी लेते समय भारत में सबसे ज्यादा मौतें झील, नदी या समुद्र में डूबने की वजह से हुई। इसके अलावा कुछ लोगों ने चलती ट्रेन और हिंसक जानवरों के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में भी अपनी जान गंवाई हैं। भारत में सेल्फी लेते समय हादसे का शिकार होकर जान गँवाने वालों में से 72 फीसदी पुरुष थे, जबकि अन्य महिलाएं थी। वहीं, विदेशों में ऊंची इमारतों और जंगली जानवरों के साथ सेल्फी लेते समय सबसे ज़्यादा लोग मारे गए।