
भारत में हमलों के लिए बालाकोट कैंप में तैयार किए जा रहे 27 आतंकी- खुफिया जानकारी
क्या है खबर?
पिछले साल फरवरी में भारतीय वायुसेना ने बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के जिस आतंकी कैंप को निशाना बनाया था, वह फिर सक्रिय हो गया है।
खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक, यहां 27 आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इन्हें भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए तैयार किया जा रहा है।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, वैश्विक आंतकी मौलाना मसूद अजहर के रिश्तेदार युसुफ अजहर इस कैंप को चला रहा है।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
आतंक
एक सप्ताह में पूरी हो जाएगी आतंकियों की ट्रेनिंग- खुफिया रिपोर्ट
खुफिया एजेंसियों ने बताया है कि कैंप में ट्रेनिंग ले रहे 27 आतंकवादियों में से आठ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के रहने वाले हैं।
इन्हें पंजाब और पाकिस्तान के रहने वाले दो और अफगानिस्तान के तीन कट्टरपंथी ट्रेनिंग दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह ट्रेनिंग सप्ताह भर में पूरी हो जाएगी और उसके बाद इन्हें हमले करने के लिए भारत में घुसपैठ कराई जाएगी।
इसे देखते हुए सुरक्षाबलों को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है।
गिरफ्तारी
पाकिस्तान में गिरफ्तार हुए थे 40 आतंकी
भारत में हमले की तैयारी ऐसे समय की जा रही है जब पिछले महीने पाकिस्तान ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 40 पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, कालेधन और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ काम करने वाली फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ब्लैक लिस्ट में जाने से बचने के लिए पाकिस्तान को आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा है।
पाकिस्तान सरकार का मानना है कि ऐसे कदमों से लोगों का सरकार में विश्वास बढ़ेगा।
बालाकोट एयर स्ट्राइक
पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए की गई थी एयरस्ट्राइक
पिछले साल फरवरी में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 से अधिक जवान मारे गए थे।
इस हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में स्थित बालाकोट में मौजूद कई आतंकी कैंपों पर बम बरसाए थे।
जिस समय बालाकोट कैंप पर हमला किया गया, वहां 300 आतंकी मौजूद थे। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम सीमा पर पहुंच गया था।
पाकिस्तान
बालाकोट को अपनी जीत के तौर पर दिखाने की कोशिश में पाकिस्तान
इमरान खान सरकार बालाकोट में हुई सर्जिकल स्ट्राइक को अपनी जीत के तौर दिखाने की कोशिश कर रही है।
पाकिस्तान ने भारत के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया था और इसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को बंदी बना लिया था। भारी दबाव के कारण पाकिस्तान को अभिनंदन को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।
इमरान खान इस कदम के जरिए यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि पाकिस्तान शांति बनाए रखने के लिए काम कर रहा है।
कार्रवाई
पिछले महीने सुरक्षाबलों ने ढेर किए 40 आतंकी
पाकिस्तान भले ही कुछ आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर खुद को आतंक के खिलाफ लड़ने वाला बता रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे जुदा है।
पाकिस्तान में अब भी आतंकी कैंप सक्रिय है और पाक समर्थित आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।
पिछले महीने की बात करें तो भारतीय सुरक्षाबलों ने लश्कर और जैश के 32 आतंकियों को ढेर किया है। अधिकारियों को कहना है कि कश्मीर में अभी भी 100 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकी सक्रिय है।