जम्मू कश्मीर में इस साल मारे गए 230 आतंकी, पथराव की घटनाओं में भी हुई कमी
जम्मू कश्मीर में 'ऑपरेशन ऑलआउट' के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शनिवार को सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि घाटी में इस साल सुरक्षाबलों ने 230 से ज़्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि पथराव की घटनाओं में भी काफी कमी आई है। अधिकारियों के मुताबिक इस साल घाटी में कुल 232 आतंकवादी मारे गए, लेकिन अभी भी घाटी में 240 आतंकवादी सक्रीय हैं। इस साल घाटी में आतंक के ग्राफ में 50 फीसदी की कमी भी आई है।
पिछले एक हफ्ते में मारे गए 20 आतंकी
जम्मू कश्मीर के DGP ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में घाटी में 20 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इसमें आम लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। जम्मू कश्मीर के DGP ने कहा, "कश्मीर घाटी में आतंकी घटनाओं के ग्राफ में काफी कमी हुई है, आप ने देखा पिछले दिनों अच्छे ऑपेरशन हुए, सुरक्षाबलों द्वारा 230 से ज़्यादा आतंकियों का मारा जाना एक बड़ी कामयाबी है। आतंकियों के खातमे से इनके रिक्रूटमेंट में भी काफी कमी आई है।''
टॉप लिस्ट के 12 में से 9 आतंकी ढ़ेर
अधिकारियों ने बताया कि खुफिया एजंसियों द्वारा जारी की गई टॉप 12 आतंकियों की लिस्ट में से 9 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। 15 सितंबर, 2018 से अबतक 85 आतंकवादियों को ढ़ेर किया जा चुका है।
135 कश्मीरी आतंकी संगठन में हुए शामिल
अधिकारियों ने बताया कि इस साल 25 जून से 14 सितंबर के बीच करीब 51 आतंकवादी मारे गए जबकि 15 सितंबर से 5 दिसंबर के बीच 85 आतंकवादियों को ढ़ेर किया गया। अधिकारियों के मुताबिक पिछले पांच महीनों में 10 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई और 386 जवान घायल हुए। इस साल कुल 135 कश्मीरी युवा घाटी में सक्रीय विभिन्न आतंकी संगठनों में शामिल हुए, लेकिन पिछले दो महीने में कोई कश्मीरी युवा आतंकी संगठनों में शामिल नहीं हुआ है।