पाकिस्तान की खुली पोल, बहावलपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच रह रहा है मसूद अजहर

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के लापता होने के पाकिस्तान के दावे के बीच भारतीय खुफिया एजेंसियों ने उसके पाकिस्तान के बहावलपुर में छिपे होने का खुलासा किया है। अधिकारियों के अनुसार, बहावलपुर के रेलवे लिंक रोड पर स्थित जैश के मुख्यालय के पीछे बने एक घर में मसूद अजहर रह रहा है। उसके घर के आसपास कड़ी सुरक्षा है और ये बम-प्रूफ है यानि इस पर बम से हमले का भी कोई असर नहीं पड़ेगा।
भारतीय खुफिया एजेंसियों की तरफ से ये जानकारी ऐसे समय पर आई है जब आतंकी फंडिंग के खिलाफ कार्य करने वाले अंतर-सरकारी संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) में पाकिस्तान लगातार मसूद अजहर के लापता होने का दावा कर रहा है। पाकिस्तान पर FATF की ब्लैकलिस्ट में जाने का खतरा बना हुआ है। जानकारों के अनुसार, FATF अजहर के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने पर सवाल न उठाए, इसलिए पाकिस्तान उसके लापता होने का दावा कर रहा है।
लेकिन अब भारतीय खुफिया एजेंसियों की तरफ से ये जानकारी सामने आने के बाद पाकिस्तान के दावे की पोल खुल गई है। चूंकि बहावलपुर में जैश का मुख्यालय है और इसकी जानकारी सभी को है, ऐसे में मसूद अजहर के वहां छिपे होेने की बात पाकिस्तानी सरकार को न पता हो, इसकी संभावना बेहद कम नजर आती है। खबरों के अनुसार, अजहर पाकिस्तानी सरकार के संरक्षण में ही वहां रह रहा है।
भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, मसूद अजहर रीढ़ की हड्डी में एक जानलेवा बीमारी से जूझ रहा है और उसका भाई अब्दुल राउफ असगर अल्वी जैश का कामकाज संभाल रहा है। इससे पहले पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी अजहर के बहुत बीमार होने का दावा कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि अजहर इतना बीमार है कि अपने घर से बाहर भी नहीं निकल सकता।
खुफिया एजेंसियों के अनुसार, अल्वी ने ही पुलवामा और पठानकोट आतंकी हमले की साजिश रची थी। अपने संबंधी तल्हा रशीद और उस्मान हैदर के कश्मीर में मारे जाने का बदला लेने के लिए अल्वी ने पुलवामा हमले की साजिश रची थी।
अधिकारियों के अनुसार, मसूद अजहर जैश को अपनी किसी निजी कंपनी की तरह चलाता है और सभी अहम पदों पर अपने रिश्तेदारों को बैठाया हुआ है। अल्वी के अलावा उसका दूसरा भाई मोहम्मद तारिक अनवर "जिहाद" मामलों का कमांडर है, वहीं एक और भाई इब्राहिम अजहर अफगानिस्तान में जैश का कामकाज संभालता है। चौथा भाई मोहम्मद अम्मर जैश की अल-कलाम मैगजीन का इनचार्ज है, वहीं पांचवां भाई मोहम्मद जहांगीर अकबर तल्बा जैश की युवा ईकाई का प्रमुख है।
खुफिया एजेंसियों के अनुसार, बहावलपुर में रेलवे लिंक रोड के अलावा मसूद अजहर के तीन और ठिकाने हैं। इनमें बहावलपुर की कसूर कॉलोनी, खैबर-पख्तूनख्वा का बिलाल हबसी मदरसा और मस्जिए-ए-लुकमान मदरसा शामिल हैं। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को सौंपे गए भारत के एक डोजियर के अनुसार, 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमले की जांच में मिले एक मोबाइल नंबर का सीधा संबंध बहावलपुर में चल रही जैश की आतंकी फैक्ट्री से था।