जम्मू-कश्मीर: 24 घंटों में तीन एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने ढेर किए चार आतंकी
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीन एनकाउंटर हुए हैं। शुक्रवार सुबह शोपियां जिले में एनकाउंटर शुरू हुआ है। पुलिस ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान हुआ यह तीसरा एनकाउंटर है। इससे पहले गुरुवार को बारामूला और बांदीपोरा इलाके में एनकाउंटर हुआ था। बांदीपोरा में आतंकियों ने दो नागरिकों को बंधक बनाया था, जिन्हें बाद में बचा लिया गया। इन दोनों एनकाउंटर में चार आतंकी मारे गए थे।
शोपियां से सुबह से जारी है एनकाउंटर
शोपियां में घिरा जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर
शोपियां के इनाम साहब इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। गुरुवार देर रात से ही सुरक्षाबलों ने इस इलाके को घेर रखा है। रात को कुछ देर के लिए गोलीबारी रुकी थी, जो आज सुबह से शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद का एक बड़ा कमांडर घिरा हुआ है। ये आतंकी रिहायशी इलाकों में छिपे हुए हैं।
बारामूला में आतंकियों ने फेंका था ग्रेनेड
गुरुवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपेर में आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका। इस हमले में एक अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर ग्रेनेड फेंका। इस हमले में डांगीवाचा थाना के प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया था।