
अभिनेता सनी देओल मिले कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी पिछले करीब एक महीने से मनाली के दशाल गांव में स्थित अपने फार्म हाउस में रह रहे थे।
अब 2 दिसंबर को उन्हें मुंबई लौटना था। हवाई यात्रा की प्रक्रिया के लिए सनी ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार देर शाम पॉजिटिव आई। इसके बाद सनी ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
अपील
सनी ने की संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील
सनी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव को लेकर हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि सनी कुछ समय से कुल्लू में हैं। अब वह कोरोना संक्रमित मिले हैं।
सनी ने ट्वीट में लिखा, 'मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।'
ट्विटर पोस्ट
देखिए सनी का ट्वीट
मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 2, 2020
सर्जरी
कंधे की सर्जरी के बाद मनाली गए थे सनी
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही 64 वर्षीय अभिनेता ने मुंबई में अपने कंधे की सर्जरी करवाई थी। जिसके बाद आराम करने के लिए वह मनाली अपने फार्म हाउस पर रवाना हो गए। यहां उनके साथ परिवार के भी कुछ सदस्य थे।
हालांकि, कुछ दिन पहले ही वह मुंबई लौट आए। लेकिन अब कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सनी देओल को कुछ दिन और मनाली में अकेले ही बिताने होंगे।
वर्क फ्रंट
इन फिल्म को लेकर चर्चा में है सनी
सनी देओल को पिछली बार 2019 में फिल्म 'ब्लैंक' में देखा गया था। इसके बाद वह बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' से डायरेक्टर के तौर पर जुड़े थे।
इन दिनों वह अपनी अगली फिल्म 'अपने 2' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस फिल्म में फिर उनके साथ धर्मेंद्र और बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि उनकी इस फिल्म में करण देओल भी हिस्सा बन सकते हैं।
आंकड़े
नहीं थम रहा कोरोना का कहर
देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। भारत में पिछले 24 घंटे में 36,604 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 94,99,413 हो चुकी है। जबकि 1,38,122 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।
वही, हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना ने पैर पसारे हैं। यहां अब तक 41,228 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 657 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।