Page Loader
अयोध्या विवाद पर फैसले के बाद भारत में बड़ा आतंकी हमला कराने की फिराक में जैश

अयोध्या विवाद पर फैसले के बाद भारत में बड़ा आतंकी हमला कराने की फिराक में जैश

Nov 10, 2019
10:57 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान का आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद फिर से भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहा है। जहां एक तरफ सरकार पिछले 10 दिनों से अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर सुरक्षा चाक-चौबंद करने में लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ डार्क वेब पर जैश के संदेशों की संख्या बहुत बढ़ गई है। इसके बाद कई सारी खुफियां और सुरक्षा एजेंसियों ने एक साथ केंद्र सरकार को एक बड़े आतंकी हमले को लेकर अलर्ट किया है।

खुफियां एजेंसियां

मिलिट्री इटेंलिजेंस, रॉ और IB, तीनों ने दी सरकार को जानकारी

एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर ये जानकारी 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दी है। उन्होंने बताया कि मिलिट्री इटेंलिजेंस, रॉ (R&AW) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने एक साथ सरकार को बड़े आतंकी हमले की संभावना को लेकर चेताया है और इसे पता चलता है कि ये एक गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि हर एजेंसी अलग-अलग एक ही निष्कर्ष पर पहुंची हैं कि जैश भारत में एक बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में है।

मकसद

आतंकी हमले के जरिए सांप्रदायिक टकराव पैदा करना मकसद

डार्क वेब पर जैश के संदेशों की संख्या बढ़ने की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि पिछले 10 दिनों में संदेशों की संख्या कई गुना बढ़ गई थी क्योंकि फैसला किसी भी दिन आ सकता था। वहीं दूसरे वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डार्क वेब पर ज्यादातर बातचीत एन्क्रिप्टेड और कोडेड है जिससे सुरक्षा एजेंसियों का काम और कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि आतंकी हमला करने का मकसद सांप्रदायिक टकराव पैदा करना है।

साजिश

अयोध्या विवाद पर फैसले के बाद हमले के लिए बेकरार पाकिस्तान

बता दें कि 5 अगस्त को भारत सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहा है। भारत की सुरक्षा और खुफियां एजेंसियां तभी से बेहद चौकन्नी हैं और पाकिस्तान अभी तक अपने मंसूबों में कामयाब नहीं रहा है। अब अयोध्या विवाद पर फैसले के बाद पाकिस्तान के आतंकी संगठन भारत में हमला करने को लेकर "बेकरार" हैं।

बयान

अधिकारी बोले, इस बार ज्यादा दृढ़ प्रतीत हो रहा पाकिस्तान

दूसरे अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो सुरक्षा एजेंसियां 5 अगस्त के बाद से ही हाई अलर्ट पर हैं, लेकिन आतंकी हमले करने का पाकिस्तान का इस बार का प्रयास अलग है और ज्यादा दृढ़ प्रतीत होता है।

सुरक्षा एजेंसी अलर्ट

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हो सकता है हमला

अधिकारियों के अनुसार, डार्क वेब पर बातचीत का विश्लेषण करने और इसे अन्य खुफिया जानकारियों के साथ मिलाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ संभावित स्थानों के बारे में बताया है जहां आतंकी हमला कर सकते हैं। इनमें नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। इन जगहों और बाकी जगहों पर सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित आतंकी हमले के खतरे से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।