भारत बंद: किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर लगाया जाम, आपातकालीन वाहनों को निकलने की अनुमति
नए कृषि कानूनों को वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है। इसका दिल्ली में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। आह्वान के चलते प्रदर्शनकारी किसानों ने गाजीपुर-गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश दरवाजा) सीमा पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को पूरी तरह से बंद कर दिया है। हालांकि, किसानों आपातकालीन सेवा से जुड़े वाहनों को निकलने की अनुमति दी है।
किसानों ने सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक किया है 'भारत बंद' का आह्वान
बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में सितंबर से आंदोलनरत किसानों ने मंगलवार सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक शांतिपूर्ण 'भारत बंद' का आह्वान किया है। इसमें किसानों को कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों और कई ट्रांसपोर्ट यूनियनों का समर्थन मिला है। किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले, जबकि सरकार उनमें संशोधन करने के लिए तैयार है। किसानों ने गत 25 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा जमा रखा है।
किसानों ने सुबह 10 बजे बंद किया दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार गाजीपुर-गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश दरवाजा) सीमा पर पड़ाव डाले किसानों ने 'भारत बंद' के आह्वान को देखते हुए सुबह करीब 10 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को टै्रक्टर और वाहनों खड़े कर अवरुद्ध कर दिया। इससे वहां वाहनों की कतारें लग गई। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस को वहां अतिरिक्त जाब्ता तैनात करना पड़ा। इस दौरान किसानों ने आपातकालीन सेवाओं को सुचारू रखने के लिए एक लाइन को खुला छोड़ दिया।
शव वाहन के लिए रास्ता खोलने का वीडियो आया सामने
गाजीपुर बॉर्डर का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें प्रदर्शनकारी किसान शव वाहन और उसके साथ आने वाले अन्य वाहनों को निकालने के लिए रास्ता बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इससे जाहिर है कि किसान आपात स्थिति को नहीं बिगड़ना चाहते हैं।
किसानों ने इन बॉर्डर को कर रखा है अवरुद्ध
बता दें कि किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के अलावा सात अन्य बॉर्डरों को भी पूरी तरह से बंद कर रखा है। इनमें सिंघू बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, औचंदी बॉर्डर, झारोदा बॉर्डर, पियाओ मनियारी बॉर्डर और दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले मंगेश बॉर्डर शामिल है। इधर, राजधानी में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने 4,000 से अधिक यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। इसके अलावा बाजारों में अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है।
यातायात सुचारू रखने के लिए तैनात किया पर्याप्त पुलिस बल- सिंघल
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ईश सिंघल ने कहा कि राजधानी में यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलस बल तैनात किया गया है और रिजर्व में भी पुलिसकर्मी रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। आम जनता की सुविधा के लिए आवश्यकतानुसार रूट डायवर्जन किया गया है। इसके अलावा यातायात व्यवस्था और सीमाओं की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
भारत बंद से किन सेवाओं पर असर पड़ेगा?
लाखों ट्रक वालों का प्रतिनिधित्व करने वाली ट्रांसपोर्ट यूनियन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) ने किसानों के समर्थऩ में पूरे देश में अपना संचालन रोकने का ऐलान किया है। इससे सामानों की ढुलाई पर असर पड़ना तय है। इसी तरह रेलवे के दो सबसे बड़े संगठनों AIRF और NRIF ने भी किसानों का समर्थन किया है। ये दोनों संगठन अलग-अलग जगहों पर रैलियां निकालेंगे और विरोध प्रदर्शनों का आयोजन करेंगे।
किसान प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं?
मोदी सरकार कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए तीन कानून लेकर लाई है जिनमें सरकारी मंडियों के बाहर खरीद के लिए व्यापारिक इलाके बनाने, अनुबंध खेती को मंजूरी देने और कई अनाजों और दालों की भंडारण सीमा खत्म करने समेत कई प्रावधान किए गए हैं। पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान इन कानूनों का जमकर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इनके जरिये सरकार मंडियों और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से छुटकारा पाना चाहती है।