अनलॉक: कल से इन राज्यों में खुलेंगे स्कूल, मुंबई में फिर से दौड़ेगी मेट्रो
कल यानि 19 अक्टूबर से देश के कुछ राज्यों में फिर से स्कूल खुलने जा रहे हैं, वहीं महाराष्ट्र के मुंबई में मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी। मार्च में कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत के बाद से ही ये सभी चीजें बंद थीं और अब अनलॉक की प्रक्रिया के तहत केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद इन्हें वापस शुरू किया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि कल से किस राज्य में क्या-क्या शुरू होने जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में कल से शुरू कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कल से स्कूल खुलना शुरू हो जाएंगे और पहले चरण में कक्षा 9 से 12 के स्कूलों को खोला जाएगा। एक दिन स्कूल में अधिकतम 50 प्रतिशत छात्र उपस्थित रह सकेंगे और बाकी 50 प्रतिशत छात्रों को दूसरे दिन बुलाया जाएगा। स्कूल दो शिफ्ट में चलाए जाएंगे। अगर किसी भी छात्र या शिक्षक में संक्रमण के लक्षण दिखेंगे तो उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर वापस भेज दिया जाएगा।
पंजाब में भी इन पाबंदियों के साथ कल से खुलेंगे स्कूल
पंजाब में भी कल से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुलेंगे और बाकी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी। स्कूल रोजाना केवल तीन घंटे के लिए खुलेंगे और एक बेंच पर एक ही छात्र को बैठने की इजाजत होगी। स्कूल खुलने और बंद होने के समय सभी गेटों को खुला रखा जाएगा ताकि ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो। कंटेनमेंट जोन से आने वाले छात्रों और शिक्षकों को स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी।
सिक्किम भी खोलने जा रहा स्कूल
सिक्किम ऐसा तीसरा राज्य है जहां कल से स्कूल खुलने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश और पंजाब की तरह यहां भी केवल कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं और स्कूल आने के इच्छुक छात्रों को इसके लिए अपने अभिभावकों से लिखित मंजूरी लेनी होगी। कक्षा 6-8 तक के स्कूल 2 नवंबर से और कक्षा 3-5 तक के स्कूल 23 नवंबर से खुलेंगे। सर्दियों की छुट्टियों को खत्म कर दिया गया है।
मुंबई में कल से शुरू हो रही मेट्रो
मेट्रो की बात करें तो कल से मुंबई मेट्रो की सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। ट्रेनें सुबह 8:30 बजे से रात 8:30 बजे तक चलेंगी और मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने जैसे नियमों का पालन अनिवार्य होगा। केवल कार्ड और ई-टिकट वाले यात्रियों को मेट्रो परिसर में घुसने की इजाजत होगी और यात्रियों से कम से कम सामान लाने को कहा गया है। बच्चों और बुजुर्गों को मेट्रो में सफर से बचने की सलाह दी गई है।
सात महीने बंद रहने के बाद कल से खुलेगा ओडिशा का भितरकनिका राष्ट्रीय पार्क
इसके अलावा ओडिशा का भितरकनिका राष्ट्रीय पार्क भी लगभग सात महीने बंद रहने के बाद कल से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है। रोजाना 500 पर्यटक आ सकेंगे। उन्हें रात में रुकने की इजाजत 1 अक्टूबर को ही दे दी गई थी।