सलमान को फोटोग्राफर पर आया गुस्सा, कहा- दिक्कत है तो मुझे बैन कर दो, वीडियो वायरल
विवादों और सलमान खान का गहरा नाता है। हाल ही में सलमान, 'बिग बॉस 13' के लॉन्चिंग इवेंट में पहुंचे थे। यह इवेंट काफी शानदार रहा, लेकिन बिग बॉस के लॉन्च से ज्यादा सलमान सुर्खियों में हैं। इसका कारण सलमान का गुस्सा है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान, फोटोग्राफर को धमकी तक देते दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोटोग्राफर ने सलमान का रास्ता ब्लॉक करने की कोशिश की थी।
मुंबई मेट्रो के स्टेशन पर लॉन्च हुआ 'बिग बॉस 13'
जैसा कि हमने पहले बताया था कि 'बिग बॉस 13' को सलमान, मुंबई मेट्रो के एक स्टेशन पर लॉन्च करेंगे और हुआ भी वैसा ही। सलमान, मुंबई के अंधेरी मेट्रो स्टेशन पर मे़ट्रो से ही पहुंचे। उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया। इसी दौरान सलमान और फोटोग्राफर के बीच बहस हो गई। कहा जा रहा है कि फोटोग्राफर, सलमान का रास्ता ब्लॉक कर रहा था जिसके बाद भाईजान को गुस्सा आ गया।
मुझसे ज्यादा परेशानी तो मुझे बैन कर दो- सलमान
इस बहस में सलमान कह रहे हैं, "अगर आपको मुझसे ज्यादा परेशानी है तो मुझे बैन कर देना चाहिए।" वहीं, इसके बाद आवाज सुनाई देती है कि अगर यही चलता रहा तो शो आगे कैसे बढ़ेगा। दर्खवास्त है कि सबको फोटो का मौका मिलेगा।
देखें सलमान का वायरल हो रहा वीडियो
फोटोग्राफर की हरकत से सलमान को आया गुस्सा
स्पाटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान को गुस्सा तब आया जब एक फोटोग्राफर ने भाईजान का रास्ता ब्लॉक करने की कोशिश की, जब वह स्टेज की तरफ बढ़ रहे थे। इसके बाद सलमान भड़क गए। हालांकि, इवेंट के कोऑर्डिनेटर ने बात संभाल ली।
पूजा, सना, अर्जुन और अमीषा भी सलमान संग स्टेज पर थीं मौजूद
वहीं, इस इवेंट की बात करें तो इसमें सलमान के साथ स्टेज पर अमीषा पटेल, अर्जुन बिजलानी, सना खान और पूजा बैनर्जी जैसे सितारें मौजूद रहें। स्टार्स ने इवेंट पर परफॉर्म भी किया। मालूम हो कि सना 'बिग बॉस 6' का हिस्सा भी रह चुकी हैं। हालांकि, सलमान के साथ अर्जुन पहले ही 'बिग बॉस 13' के प्रोमो में दिख चुके हैं तो उनका लॉन्चिंग में पहुंचना बनता था। लेकिन अमीषा क्यों पहुंची इसका पता नहीं चला है!
बिग बॉस म्यूजियम में तब्दील किया गया बिग बॉस का घर
वहीं, 'बिग बॉस 13' के घर की बात करें तो अंदर की तस्वीरें हाल ही में लीक हुई थी। इस बार घर को म्यूजिम में तब्दील किया गया है। घर की दीवारें भी काफी रंग-बिरंगी नजर आ रही हैं। कॉमन एरिया से लेकर बेडरूम तक को काफी कलरफुल बनाया गया है। कंटेस्टेंट की बात करें तो कहा जा रहा है कि इस बार देवोलीना भट्टाचार्जी, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, दयानंद शेेट्टी और चंकी पांडेय शो का हिस्सा हो सकते हैं।