मुंबई मेट्रो की बड़ी लापरवाही, भयानक सड़क हादसे का शिकार होने से बचीं अभिनेत्री मौनी रॉय
अभिनेत्री मौनी रॉय के लिए बुधवार की सुबह काफी डरावनी रही। मौनी एक भयानक सड़क हादसे का शिकार होते-होते बचीं। मौनी अपनी आने वाली फिल्म 'मेड इन चाइना' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शिरकत करने जा रही थीं इसी दौरान उनके साथ रास्ते में हादसा हो गया। दरअसल, जुहू सिग्नल पर मौनी की कार के ऊपर एक बड़ा पत्थर गिर गया। हादसे का वीडियो मौनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
'अगर कोई सड़क पार कर रहा होता तो...'
मौनी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, 'मैं अपने काम पर जा रही थी तभी जुहू सिग्नल पर 11वीं मंजिल से मेरी कार पर एक बड़ा पत्थर गिर गया। इस पर मैं कुछ नहीं कर सकती, लेकिन सोचें अगर कोई उस समय सड़क पार कर रहा होतो तो? किसी के पास कोई सुझाव है कि मुंबई मेट्रो की इस लापरवाही पर क्या करना चाहिए।'
वीडियो में दिख रही मुंबई मेट्रो की बिल्डिंग
वीडियो में दिख रहा है कि बड़े पत्थर के गिरने की वजह से मौनी की कार का सन-रूफ टूट गया। वीडियो में मौनी ने मुंबई मेट्रो की बिल्डिंग को भी कैप्चर किया है जहां से पत्थर गिरा होगा!
देखें मौनी रॉय द्वारा शेयर किया गया वीडियो
इससे किसी की जान जा सकती थी- ट्विटर यूजर
वीडियो के वायरल होने के बाद फैन्स ने मौनी को अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'कृप्या कर मुंबई पुलिस से संपर्क करें, क्या आप सहीं हैं। इससे किसी की जान तक जा सकती थी।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'आशा करते हैं आप सुरक्षित होंगी! ऐसे निर्माणाधीन क्षेत्रों में जाल उपलब्ध कराए जाते हैं, लेकिन सवाल उठता है कि ऐसी कोई व्यवस्था यहां क्यों नहीं है।'
मुंबई मेट्रो की बड़ी लापरवाही
यकीनन जैसा कि यूजर ने लिखा कि इससे किसी की जान जा सकती थी! वहीं, मौनी का सवाल भी जायज है कि क्या होता अगर वहां से कोई सड़क पार कर रहा होता तो? ऐसी कंस्ट्रक्टिंग साइट्स पर तो पहले से ही चेतावनी दे दी जाती है और राहगीरों की सुरक्षा के लिए सथक प्रयास पहले से ही कर लिए जाते हैं। फिर ऐसे में मुंबई मेट्रो से इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई?
इवेंट से पहले मौनी ने शेयर की थी तस्वीर
वहीं, बुधवार सुबह मौनी ने 'मेड इन चाइना' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचने से पहले अपनी तस्वीर शेयर की थी। अपने पोस्ट के कैप्शन में मौनी ने लिखा था, 'मेड इन चाइना प्रमौशन का पहला दिन।' तस्वीर में मौनी पीले रंग के गॉउन में दिख रहीं थीं। मौनी मंगलवार को 'डांस इंडिया डांस' के सेट पर भी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थीं। मौनी ने करीना कपूर खान के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी।
मौनी रॉय का इंस्टाग्राम पोस्ट
दीवाली पर रिलीज़ होगी 'मेड इन चाइना'
'मेड इन चाइना' की बात करें तो इसमें मौनी के साथ राजकुमार राव लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म को मिखिल मुसाले ने डायरेक्ट किया है। 'मेड इन चाइना' इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी।