Page Loader
भारत में कोरोना के कम होते मामलों के बाद भी बना हुआ है खतरा- WHO
भारत में कोरोना के कम होते मामलों के बाद भी बना हुआ है खतरा- WHO

भारत में कोरोना के कम होते मामलों के बाद भी बना हुआ है खतरा- WHO

Jan 29, 2022
07:41 pm

क्या है खबर?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेताया है कि भले ही भारत के कुछ क्षेत्रों में कोरोना के नए मामले कम होने शुरू हो गए हैं, लेकिन खतरा अभी तक बना हुआ है। सरकार को संक्रमण की रफ्तार धीमी करने और स्थिति के अनुसार कदम उठाने की जरूरत है। संगठन की दक्षिण पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल ने कहा कि कोरोना संकट का खतरा बरकरार है और कोई भी देश इससे अभी तक इससे बाहर नहीं निकला है।

बयान

"हमें सतर्क रहने की जरूरत"

समाचार एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में खेत्रपाल ने कहा, "कुछ शहरों और राज्यों में कोरोना के मामले स्थिर होने शुरू हो गए हैं, लेकिन खतरा बना हुआ है। हमें सतर्क रहने की जरूरत है। हमारा ध्यान संक्रमण को कम करने पर होना चाहिए। मौजूदा महामारी में सभी देश स्थिति के अनुकूल कदम उठाकर और वैक्सीनेशन कवरेज बढ़ाकर ही आगे बढ़ सकते हैं।" उन्होंने दुनियाभर में जोखिम का सामना कर रहे लोगों का जल्द वैक्सीनेशन करने पर जोर दिया है।

कोरोना वायरस

क्या स्थानिक बीमारी की तरफ बढ़ रही महामारी?

जब उनसे पूछा गया कि क्या कोरोना महामारी स्थानिक बीमारी की तरफ बढ़ रही है तो उन्होंने कहा, "अभी हम महामारी के बीच में हैं और हमारा ध्यान संक्रमण को रोकने और जानें बचाने पर होना चाहिए। स्थानिक बीमारी बनने का मतलब यह नहीं है कि वायरस चिंता का कारण नहीं रहेगा।" डॉ खेत्रपाल ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने आने का मतलब है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कदमों की जरूरत है।

कोरोना संकट

ओमिक्रॉन के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पर बढ़ा बोझ- खेत्रपाल

ओमिक्रॉन की संक्रामकता के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह वेरिएंट श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से को संक्रमित करता है, जिससे इसे तेजी से फैलने में मदद मिलती है। दूसरे वेरिएंट्स की तुलना में ओमिक्रॉन के कारण गंभीर रूप से बीमार होने और जान जाने का खतरा कम है, लेकिन मामलों में तेज इजाफों के चलते कई देशों में अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है, जिससे वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था दबाव झेल रही है।

राहत

देश की कई जगहों पर मामलों में आने लगी गिरावट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया था कि कई इलाकों में नए मामले कम होते जा रहे हैं, लेकिन अभी स्थिति पर नजर रखने की जरूरत है। भारत में 21 जनवरी को 3.47 लाख मामले दर्ज हुए थे और उसके बाद से नए मामलों में कमी देखी जा रही है। महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, हरियाणा और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में नए मामले और पॉजिटिविटी रेट में गिरावट देखने को मिल रही है।

कोरोना वायरस

देश में संक्रमण की क्या स्थिति?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,35,532 नए मामले सामने आए और 871 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,08,58,241 हो गई है। इनमें से 4,93,198 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 20,04,333 हो गई है। ये लगातार पांचवां ऐसा दिन है जब सक्रिय मामले घटे हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश तीसरी लहर का सामना कर रहा है।