गणतंत्र दिवस समारोह: दिल्ली में सुरक्षा के क्या-क्या इंतजाम किए गए हैं?
देश की राजधानी दिल्ली में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ और उसके आसपास के इलाकों में करीब 14,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, इस साल परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर करीब 77,000 लोगों के आने की संभावना है। इसके मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर एंटी-ड्रोन सिस्टम से कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सुरक्षा बलों के अलावा कमांडो, क्विक रिएक्शन टीम (QRT), पीसीआर वैन और स्वाट (SWAT) की टीमें भी तैनात होंगी।
कब होगी परेड और कैसे होगी चेकिंग?
गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ के रास्ते सी-हेक्सागन होते हुए ITO से लाल किले पर खत्म होगी। इस दौरान पुलिस को खास निर्देश दिए गए हैं कि वह इसमें शामिल होने वाले लोगों के जूतों और जैकेट पर खास नजर रखे। इसके साथ ही परेड में आई झांकियों से लेकर परिसर के कोने-कोने तक 5 किलोमीटर के दायरे में चेहरा पहचानने वाले कैमरे लगाए गए हैं।
नई दिल्ली जिले को 28 जोन में बांटा गया, तैनात होंगे हजारों जवान
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था, जोन दो) मधुप तिवारी ने कहा, "सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने नई दिल्ली जिले को 28 जोन में बांटा है, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।" कर्तव्य पथ पर 14,000 और नई दिल्ली जिले में 8,000 जवान के अलावा बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बल भी तैनात होंगे। कई प्रमुख जगहों पर लापता लोगों के लिए मिसिंग बूथ, हेल्पलाइन डेस्क, फर्स्ट एड और गाड़ियों की चाबी जमा करने के लिए केंद्र भी बनाए गए हैं।
गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के लिए और क्या इंतजाम किये गए हैं?
प्रधानमंत्री आवास से लेकर लाल किले तक, नई दिल्ली, मध्य और उत्तरी जिले में हजारों की संख्या में सड़कों के किनारे और आयोजन स्थल कर्तव्य पथ पर अत्याधुनिक CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मैनुअल मॉनिटरिंग की जा रही है। आकाश मार्ग से सेना के हेलीकॉप्टर निगरानी करेंगे, जिनमें हथियारों से लैस कमांडों रहेंगे। बहुमंजिला इमारतों पर शार्प शूटर और स्नाइपर तैनात किए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे।
दिल्ली के चारों ओर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली पुलिस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) दीपेंद्र पाठक ने बताया कि गणतंत्र दिवस के लिए शहर के चारों ओर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में शांति बनी रहे। पाठक ने कहा कि विभिन्न राज्यों के बीच आपसी सहयोग से सीमावर्ती इलाकों में शांति को बनाए रखा जाएगा।
25 जनवरी की रात से ही दिल्ली सीमा होगी सील
25 जनवरी रात 10 बजे से दिल्ली की सीमाएं सील कर दी जाएंगी। इस दौरान भारी वाहनों और माल ढोने वाली गाड़ियों की आवाजाही पर रोक होगी। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर यातायात को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। बुधवार शाम 6 बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर किसी भी यातायात की अनुमति नहीं होगी। बुधवार रात 10 बजे से कर्तव्य पथ पर कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं होगा।
कौन-कौन से मार्ग होंगे प्रभावित?
शुक्रवार सुबह 9.15 बजे से परेड खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड और सी-हेक्सागन-इंडिया गेट पर यातायात बंद रहेगा। शुक्रवार सुबह 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष पर यातायात बंद रहेगा। दोनों दिशाओं में मार्ग की अनुमति नहीं होगी। परेड की आवाजाही के आधार पर केवल क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति दी जाएगी। पुलिस ने अपने दिशा-निर्देशों में यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्गों की जानकारी भी दी।
संसद की सुरक्षा में हुई चूक से लिया गया सबक
बता दें कि 13 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र में शून्य काल के दौरान 2 युवक दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए। इस दौरान उन्होंने पीले रंग की गैस स्प्रे भी सदन में छोड़ी। इन दोनों युवकों को पकड़ लिया गया था। इन्होंने जूतों में यह स्प्रे छिपाई थी, जिसके बाद से संसद की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। इसी कारण गणतंत्र दिवस के दौरान चेकिंग व्यवस्था को और सख्त किया गया है और जूतों की जांच होगी।