दिल्ली: दिनभर ड्यूटी के बाद रात में रामलीला में अभिनय करता है ये पुलिसकर्मी
भारत में त्योहारों का अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। ऐसे ही उत्साह दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) में है, जो दिनभर थका देने वाली ड्यूटी के बाद रात में रामलीला मंचन करते हैं। ASI रामनिवास गौतम पिछले कई सालों से दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले मंचन में भाग लेते आ रहे हैं। हर साल उनको अलग-अलग पात्र का अभिनय करने को मिलता है। इस बार उनकी कहानी दिल्ली पुलिस सुनाएगी।
कभी बनते हैं रावण तो कभी दशरथ
दिल्ली पुलिस के पॉडकॉस्ट शो 'किस्सा खाकी का' में इस बार रामनिवास गौतम के बारे में बताया जाएगा। जेल सुधारक वर्तिका नंदा उनके साथ बातचीत करेंगी। दिल्ली पुलिस ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि हर साल नवरात्रि के दौरान रामनिवास कभी दशरथ, कभी परशुराम और कभी रावण का किरदार निभाते हैं। रविवार 22 अक्टूबर को पॉडकॉस्ट शो में गौतम अपनी ड्यूटी के साथ मंचन की जिम्मेदारी को कैसे निभाते हैं, इसके बारे में बताएंगे।