
कर्नाटक: अंबेडकर के साथ भगवान राम की तस्वीर लगाने पर दलित नाबालिग छात्र की पिटाई
क्या है खबर?
कर्नाटक के बीदर जिले में 17 वर्षीय दलित छात्र को व्हाट्सऐप पर भीमराव अंबेडकर के साथ भगवान राम और हनुमान की तस्वीर लगाने पर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने पीट दिया।
द क्विंट के मुताबिक, हुमनाबाद के पीयू कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी अभिषेक, रितेश रेड्डी, सुनील रेड्डी और अभिषेक तेलंग को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों पर अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उत्पीड़न
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के दिन घटी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
दलित छात्र ने पुलिस को बताया कि कॉलेज से वापस आते समय कुछ लोगों ने उसे रोका और कहा कि उसने राम और हनुमान का अपमान करने वाला स्टेटस लगाया है।
छात्र ने बताया कि आरोपी उसे एक ऑटो में बैठाकर कुल्लूर पुल के पास हनुमान मंदिर ले गए। उससे माफी मंगवाई, 'जय श्रीराम' के नारे लगवाए और पीटा।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में छात्र द्वारा लगाया गया स्टेटस और इसके बाद मारपीट का वीडियो
A 17-year-old Class 12 #Dalit boy was allegedly assaulted and forced to chant '#JaiShriRam' by a group of right-wing activists in #Karnataka's #Bidar district on the same day as the grand inauguration of the #RamMandir in #UttarPradesh's #Ayodhya.
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) January 25, 2024
The incident took place at a… pic.twitter.com/WZ5fsxfr1Y