Page Loader
जम्मू-कश्मीर: गणतंत्र दिवस से पहले सेना ने ध्वस्त किए 2 आतंकी ठिकाने, हथियारों का जखीरा बरामद
जम्मू-कश्मीर के पूंछ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर हथियार बरामद किए (तस्वीर: ट्विटर/@medineshsharma)

जम्मू-कश्मीर: गणतंत्र दिवस से पहले सेना ने ध्वस्त किए 2 आतंकी ठिकाने, हथियारों का जखीरा बरामद

लेखन गजेंद्र
Jan 25, 2023
06:23 pm

क्या है खबर?

गणतंत्र दिवस को लेकर सतर्क सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ क्षेत्र में दो आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। सेना के अधिकारी ने बताया कि एक आतंकी ठिकाना रट्टा जब्बार और दूसरा ढोबा के जंगलों में था। जवानों ने इस दौरान दो AK रायफल, तीन मैगजीन और 35 राउंड गोला बारूद बरामद किया। अभियान कलई टॉप, शिंद्रे, रट्टा जब्बार और आसपास इलाकों में सेना, पुलिस और CRPF की मदद से चलाया गया।

अभियान

कुछ दिन पहले भी पूंछ में ध्वस्त किया गया था ठिकाना

इंडिया टीवी के मुताबिक, इससे पहले भी सेना ने 15 जनवरी को पूंछ में एक आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया था। यह संयुक्त अभियान पुलिस और सेना की ओर बहियां वली गांव और सूरनकोट तहसील क्षेत्र में चलाया गया था। बल ने तीन AK रायफल, 10 ग्रेनेड से भरा डब्बा और काफी गोला-बारूद जब्त किया था। बता दें कि गणतंत्र दिवस को लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी है। वहां राहुल गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा लेकर पहुंचे हुए हैं।