महाराष्ट्र में कमजोर पड़ने लगी कोरोना की तीसरी लहर, कई जगह मामलों में कमी- स्वास्थ्य मंत्री
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर होती नजर आ रही है और सर्वाधिक प्रभावित मुंबई और ठाणे जैसे शहरों में मामले कम होने लगे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि पुणे और नागपुर समेत कई जिलों में मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र में दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है।
नए मामलों में आ रही गिरावट- टोपे
पत्रकारों से बात करते हुए टोपे ने कहा, "नए दैनिक मामलों की संख्या 47,000 के चरम से घटकर 25,000 के पास आ गई है। ऐसा लग रहा है कि तीसरी लहर कमजोर हो रही है। मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जैसे जिलों में मामले कम हो रहे हैं, जहां कोरोना की हालिया लहर में स्थिति बहुत खराब थी। हालांकि, नासिक, नागपुर, औरंगाबाद आदि जगहों पर मामले ऊपर जा रहे हैं, लेकिन यहां चिंता करने जैसा कुछ नहीं है।"
खाली पड़े हैं राज्य के 90 प्रतिशत से अधिक बिस्तर
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं। कुछ जिलों को छोड़कर बाकी में सक्रिय मामले 5,000 से कम हैं। यहां अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी कम है और राज्य के 92 से 96 प्रतिशत बिस्तर खाली पड़े हैं। केवल एक प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। टोपे ने कहा कि अधिकतर संक्रमित मरीज 7-8 दिनों में ठीक हो रहे हैं।
महामारी से सर्वाधिक प्रभावित है महाराष्ट्र
महामारी से देश के सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते दिन 27,971 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 61 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 76,83,525 हो गई है। इनमें से 2,44,344 सक्रिय मामले हैं, 72,92,791 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 1,42,522 लोगों की मौत हुई है। आधिकारिक तौर पर राज्य में ओमिक्रॉन के 3,125 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1,674 ठीक हो चुके हैं।
राज्य में खुल चुके हैं स्कूल
महाराष्ट्र सरकार ने विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद बीते सोमवार से स्कूल खोल दिए थे। अभी पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र स्कूल आ रहे हैं। फिलहाल उन जगहों पर स्कूल खोले गए हैं, जहां कोरोना संक्रमण के मामले कम हैं।
देशभर में संक्रमण की क्या स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,34,281 नए मामले सामने आए और 893 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,10,92,522 हो गई है। इनमें से 4,94,091 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 18,44,937 हो गई है। ये लगातार छठा ऐसा दिन है जब सक्रिय मामले घटे हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश तीसरी लहर का सामना कर रहा है।