महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन ने 900 पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां से करें आवेदन
महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) की ओर से ग्रुप-C पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य में कुल 900 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने चाहते हैं, वो MPSC की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि 11 जनवरी, 2022 तक चलने वाली है।
किन पदों पर कितनी भर्तियां होंगी?
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इंड्रस्टी इंस्पेक्टर के 103, डिप्टी इंस्पेक्टर के 114, टेक्निकल असिस्टेंट के 14, टेक्स असिस्टेंट के 117, र्क्लक टाइपिस्ट (मराठी) के 473, क्लर्क टाइपिस्ट (इंग्लिश) के 79 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें कि उद्योग निरीक्षक और क्लर्क-टाइपिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 19-38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं डिप्टी इंस्पेक्टर, टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्स असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18-38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
प्रारंभिक परीक्षा तिथि: 3 अप्रेल, 2022 मुख्य परीक्षा की तिथियां (संयुक्त पेपर-I): 6 अगस्त, 2022 क्लर्क के लिए मुख्य परीक्षा- टाइपिस्ट पेपर-II: 13 अगस्त, 2022 उप निरीक्षक पेपर-II के लिए मुख्य परीक्षा तिथि: 20 अगस्त, 2022 टैक्स असिस्टेंट पेपर-II के लिए मुख्य परीक्षा तिथि: 27 अगस्त, 2022 तकनीकी सहायक पेपर-II के लिए मुख्य परीक्षा तिथि: 10 अगस्त, 2022 उद्योग निरीक्षक पेपर-II के लिए मुख्य परीक्षा तिथि: 17 अगस्त, 2022
परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा और मेन्स परीक्षा से गुजरना होगा। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा को पास करेंगे, उनको मुख्य परीक्षा देनी होगी। शैक्षिक योग्यता के तहत उम्मीदवार के किसी पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक/डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए। ग्रुप-C की पदवार योग्यता का विवरण देखने के लिए उम्मीदवार MPSC की आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
MPSC ग्रुप-C परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को MPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.mpsconline.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद महाराष्ट्र 'ग्रुप-C सर्विसेज कंबाइंड एग्जामिनेशन 2021' नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें। आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें। अब मांगी गयी जानकारी दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ग्रुप-C आवेदन पत्र जमा कर दें। अंत में अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट भी निकाल लें।