Page Loader
बिहार: हाजीपुर में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, चार महिलाओं समेत छह गिरफ्तार

बिहार: हाजीपुर में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, चार महिलाओं समेत छह गिरफ्तार

Oct 07, 2020
01:22 pm

क्या है खबर?

बिहार के हाजीपुर में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें SHO समेत कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। यह घटना हाजीपुर के मनुआ इलाके की बताई जा रही है। पटना हाई कोर्ट के आदेश पर पुलिस टीम सर्किल ऑफिसर के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। यहां स्थानीय लोगों ने घटना का विरोध किया और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। आइये, पूरी खबर जानते हैं।

घटना

पुलिस का विरोध कर रहे थे स्थानीय लोग

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, पटना हाई कोर्ट ने मनुआ इलाकेे में हुए अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया था। इस पर कार्रवाई करते हुए सर्किल ऑफिसर और SHO समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को अतिक्रमण हटाने को कहा। स्थानीय लोग ऐसा करने को तैयार नहीं थे और उन्होंने पुलिस टीम का विरोध किया। पुलिस ने जब उन्हें अदालत का आदेश होने की बात कही, तब भी वे नहीं माने।

घटना

हमले में SHO की वर्दी फटी

एक तरफ पुलिस अतिक्रमण हटाने पर अड़ी थी, वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोग ऐसा करने को तैयार नहीं थे। देखते ही देखते स्थानीय लोगों ने हथियारों के साथ पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। अचानक से हुए इस हमले में SHO समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। हमले में SHO की वर्दी भी फट गई। बाद में पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त बल बुलाकर हालात पर काबू पाया है। फिलहाल वहां पर स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है।

जानकारी

चार महिलाओं समेत छह आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने हमला करने वाले लोगों में चार महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके के संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में पुलिसबल तैनात किया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।

बयान

पुलिस ने बरामद किए हथियार

सर्किल ऑफिसर कृष्ण कांत सिंह ने भी इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पटना हाई कोर्ट के आदेश पर वो पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण हटाने गए थे। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसवाले गिर गए। मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया और हथियार भी बरामद हुए हैं। गौरतलब है कि बिहार में चुनावों के कारण प्रशासन अलर्ट मोड पर है।