भीड़ का शिकार बने पहलू खान के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने दायर की चार्जशीट
राजस्थान पुलिस ने भीड़ के हाथों मारे गए पहलू खान के खिलाफ गौतस्करी के मामले में चार्जशीट दाखिल की है। पहलू को लगभग दो साल पहले राजस्थान में गाय ले जाते समय गौरक्षकों ने पीट-पीटकर मार डाला था। चार्जशीट में उस पिकअप ट्रक के ड्राइवर का नाम भी शामिल है, जिसमें गाय ले जाई जा रही थी। यह घटना अप्रैल, 2017 को अलवर के पास बहरोड़ में हुई थी। यह चार्जशीट पिछले साल दिसंबर में तैयार की गई थी।
मई में दायर की गई चार्जशीट
बीते दिसंबर में राज्य में कांग्रेस सरकार आने के बाद तैयार इस चार्जशीट को मई में बहरोड़ के एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया है। चार्जशीट में पहलू खान, उनके दो बेटों को राजस्थान गोजातीय पशु (वध पर प्रतिबंध और अस्थायी प्रवासन या निर्यात का विनियमन) अधिनियम, 1995 के सेक्शन 5, 8 और 9 के तहत आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी जांच के बाद ये चार्जशीट दायर की गई है।
पहलू के बेटे ने कही यह बात
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पहलू के बड़े बेटे इरशाद ने बताया, "गौरक्षकों के हमले में मेरे पिता की जान चली गई और अब हमें गौतस्कर बताया गया है। हमें उम्मीद थी कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार आने के बाद मामले को दोबार देखा जाएगा और हमारे खिलाफ दायर मामले वापस लिए जाएंगे, लेकिन अब हमारे खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई।" इरशाद ने कहा कि सरकार बदलने के बाद उन्हें न्याय की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
दूसरे आरोपियों के खिलाफ बीते साल दायर हुई थी चार्जशीट
बीते साल वसुंधरा सरकार ने पहलू के दो सहयोगियों अजमत और रफीक के खिलाफ भी ऐसी ही चार्जशीट दायर की थी। इन दोनों को भी भीड़ ने अपना निशाना बनाया था। चार्जशीट में पिकअप ड्राइवर को भी आरोपी बनाया गया था।
दो अलग-अलग मामलों में दायर हुई थी FIR
साल 2017 में पुलिस ने दो पिकअप ट्रकों पर हुए हमले के मामले में दो अलग-अलग FIR दर्ज की थी। इनमें से एक पिकअप ट्रक जगदीश प्रसाद के नाम पर था, जिसे अर्जुन नामक ड्राइवर चला रहा था और दूसरा पिकअप ट्रक मोहम्मद के नाम दर्ज था, जिसमें पहलू और उनके बेटे सवार थे। पहले मामले में पिछले साल चार्जशीट दायर हुई और दूसरे मामले में पहलू खान और उनके बेटों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है।
गोरक्षकों ने की थी पहलू खान की पिटाई
अप्रैल 2017 में 55 साल के पहलू खान की अलवर में गोरक्षकों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। नूंह के रहने वाले पहलू खान जयपुर से पशु खरीदकर हरियाणा ला रहे थे। इस दौरान रास्ते में गोरक्षकों की भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। भीड़ ने पहलू खान को बुरी तरह पीटा। डेयरी बिजनेस करने वाले पहलू खान की हमले के 2 दिन बाद मौत हो गई थी। इस मामले पर खूब राजनीतिक हंगामा भी हुआ था।