सैन्य अस्पताल में भर्ती कराये गए कोरोना संक्रमित डोनाल्ड ट्रंप, चुनावी अभियान रद्द
कोरोना संक्रमित पाए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को जानकारी देेते हुए कहा कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद इलाज के लिए उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा कि ट्रंप अगले कुछ दिनों के लिए मैरीलैंड के बेथेस्डा स्थित वॉल्टर रीड नेशनल मेडिकल सेंटर में बनी स्पेशल सुइट में रहेंगे।
ट्रंप और उनकी पत्नी में हुई संक्रमण की पुष्टि
इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और क्वारंटाइन में हैं। ट्रंप की एक शीर्ष सहयोगी के संक्रमित पाए जाने के बाद ट्रंप और मेलानिया ने टेस्ट कराया था। ट्रंप का संक्रमित पाया जाना राष्ट्रपति चुनाव से चंद हफ्ते पहले उनके प्रचार अभियान के लिए एक बड़ा झटका है। बता दें कि अमेरिका में 3 नवंबर को वोटिंग होनी है।
ट्रंप में देखे जा रहे हल्के लक्षण
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने अपने बयान में कहा कि ऐहतियात बरतते हुए और मेडिकल विशेषज्ञों की सलाह पर राष्ट्रपति अगले कुछ दिनों वॉल्टर रीड अस्पताल में बने प्रेसिडेंसियल ऑफिस से काम करेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं। व्हाइट हाउस के एक डॉक्टर ने कहा कि उन्हें थकान महसूस हो रही है, लेकिन उनकी सेहत ठीक बनी हुई है।
ट्रंप के चुनावी अभियान रद्द
74 वर्षीय ट्रंप अपनी उम्र और अधिक वजन के कारण संक्रमण से अधिक खतरे वाले वर्ग में हैं। अस्पताल में रहने के कारण ट्रंप ने अगले कुछ दिनों तक अपने चुनावी अभियान भी रद्द कर दिए हैं। ट्रंप और उनकी पत्नी के अलावा राष्ट्रपति की नजदीकी सलाहकार होप हिक्स, रिपब्लिकन नेशनल कमेटी की चेयर रोन्ना मैक्डेनियल भी संक्रमित पाई है। हालांकि, ट्रंप के परिवार के बाकी लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
ट्रंप की करीबी सहयोगी होप हिक्स को पाया गया था संक्रमित
बता दें कि फरवरी से ट्रंप की निजी सलाहकार के तौर पर काम कर रही होप हिक्स को गुरूवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। वो अक्सर ट्रंप के साथ सफर करती थीं और इसी मंगलवार को एयरफोर्स वन में उनके साथ क्लीवलैंड के लिए गई थीं, जहां डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के साथ ट्रंप की बहस होनी थी। इसके अलावा उन्होंने बुधवार को मरीन वन हेलीकॉप्टर में भी ट्रंप के साथ सफर किया था।
जो बिडेन ने की ट्रंप के जल्द स्वस्थ होने की कामना
शुक्रवार को पूर्व उप राष्ट्रपति और आगामी चुनावों में ट्रंप के प्रतिद्वंदवी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शुक्रवार को उनका दो बार टेस्ट किया था। बिडेन ने राष्ट्रपति ट्रंप के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप के लिए एक बड़ा झटका
गौरतलब है कि ट्रंप को ऐसे समय पर संक्रमित पाया गया है जब राष्ट्रपति चुनाव में एक महीने का ही समय रह गया है और इसका चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। उनके और डेमोक्रेडिट पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के बीच एक बहस हो चुकी है और दो और बहसें होनी हैं। अब ट्रंप के संक्रमित पाए जाने के बाद ट्रंप उनके चुनाव प्रचार पर बुरा असर पड़ना लगभग तय है।
अमेरिका में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित
अमेरिका कोरोना वायरस के कारण दुनिया का सबसे प्रभावित देश बना हुआ है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, यहां अभी तक 73.31 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और 2.08 लाख लोग इस खतरनाक वायरस के कारण दम तोड़ चुके हैं।