कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़, जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली?
पंजाब के मानसा जिले में रविवार को कांग्रेस नेता और लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने सबको स्तब्ध कर दिया है। कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी ली है, जोकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध रखता है। यह गैंग पिछले काफी समय से सिद्धू को निशाना बनाने की फिराक में था। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ आखिर कौन हैं और उन्होंने सिद्धू की हत्या क्यों की, आइए विस्तार से जानते हैं।
कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई?
लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का चर्चित गैंगस्टर है। उस पर दिल्ली और राजस्थान में भी केस दर्ज हैं। 12 फरवरी, 1993 को पंजाब के फिरोजपुर में जन्मे बिश्नोई के पिता हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल थे। बिश्नोई ने पंजाब यूनिवर्सिटी से LLB की है और यहीं से वो गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त होना शुरू हुआ। उसके खिलाफ शुरूआती मामले चंडीगढ़ और पड़ोसी राज्यों में दर्ज किए गए। रिपोर्ट्स हैं कि उसके गैंग में 700 लोग हैं जो कई देशों में फैले हैं।
तिहाड़ जेल में बंद है बिश्नोई
बिश्नोई अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल की जेल नंबर 8 में बंद है। जैसे ही उसे एक मामले में जमानत मिलती है, पुलिस अन्य किसी मामले में उसे गिरफ्तार कर लेती है और इस तरह उसे बाहर नहीं निकलने दिया जाता।
कौन है गोल्डी बराड़?
गोल्डी बराड़ बिश्नोई गैंग का सदस्य है और उसे लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है। वह कनाडा में रहता है और उसी के इशारे पर यह हत्या हुई है। गोल्डी का नाम अन्य कई मामलों में भी सामने आ चुका है और वह वांछित है। पिछले साल फरीदकोट की एक कोर्ट ने यूथ कांग्रेस के नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में गोल्डी के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। उसका असली नाम सतिंदर सिंह है।
क्यों की गई सिद्धू मूसेवाला की हत्या?
हत्या की जिम्मेदारी लेने वाली अपने फेसबुक पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने बताया कि विक्की मिद्दुखेड़ा और गुरलाल बराड़ की हत्या में सिद्धू मूसेवाला का नाम सामने आया था, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। विक्की मिद्दुखेड़ा लॉरेंस बिश्नोई का करीबी था, वहीं गुरलाल बराड़ गोल्डी का भाई था। इन्हीं हत्याओं का बदला लेने के लिए मूसेवाला की हत्या की गई है। पुलिस की जांच में भी गैंगवॉर में मूसेवाला की हत्या की बात सामने आई है।
मूसेवाला की जीप पर चलाई गईं 30 गोलियां
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला की जीप पर बिश्नोई गैंग के शूटर्स ने लगभग 30 राउंड गोलियां चलाईं। उन पर ये हमला जवाहरके गांव के पास किया गया। मूसेवाला के पास एक बुलेट प्रूफ गाड़ी भी थी, लेकिन कल यात्रा के लिए उन्होंने इसकी बजाय जीप को चुना। इसके अलावा वो अपने दो बॉडीगार्ड को भी नहीं लेकर गए थे। उनके पिता एक गाड़ी में उनके पीछे बॉडीगार्ड चल रहे थे, हालांकि उन्हें पहुंचने में देर हो गई।
SIT करेगी मामले की जांच
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) बनाया गया है। इसमें मंसा के पुलिस अधीक्षक (जांच) धरमवीर सिंह, बठिंडा के डिप्टी SP विश्वजीत सिंह और CIA इनचार्ज पृथ्वीपाल सिंह शामिल हैं।