Page Loader
प्रयागराज के महाकुंभ 2025 ने बनाए कई रिकॉर्ड, 3 महाद्वीप की आबादी से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे 
महाकुंभ में सफाई के लिए गिनीज बुक में नाम दर्ज किया (तस्वीर: एक्स/@okharamali61597)

प्रयागराज के महाकुंभ 2025 ने बनाए कई रिकॉर्ड, 3 महाद्वीप की आबादी से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे 

लेखन गजेंद्र
Feb 27, 2025
03:50 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले 45 दिनों से चल रहा महाकुंभ 2025 महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के साथ समाप्त हो गया। इस पूरे 45 दिनों में महाकुंभ ने कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। महाकुंभ में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई है, जो कई देशों की आबादी से कही ज्यादा है। महाकुंभ ने सफाई और हैंड पेटिंग को लेकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है।

रिकॉर्ड

श्रद्धालुओं की भीड़ से बना रिकॉर्ड

महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की भीड़ को देखें तो इसने कई वैश्विक स्तर के आयोजनों को पीछे छोड़ दिया है। महाकुंभ जहां 66 करोड़ श्रद्धालुओं के साथ सबसे आगे है, वहीं इसके पीछे ब्राजील का रियो कार्निवल है, जिसमें 20 करोड़ के आसपास लोग शामिल हुए हैं। यहां तक की इराक के अर्बईन तीर्थ यात्रा और सऊदी अरब के हज यात्रा में भी इतने श्रद्धालु शामिल नहीं हो पाते हैं। महाकुंभ में दुनिया के 251 देशों से अधिक आबादी थी।

आबादी

भारत की करीब आधी आबादी ने किया स्नान

दुनिया में भारत और चीन की आबादी सबसे अधिक है। भारत की आबादी करीब 145 करोड़ है, जबकि महाकुंभ में 66 करोड़ लोग आए थे। ऐसे में भारत की करीब आधी आबादी ने कुंभ में स्नान किया। महाद्वीप की आबादी की दृष्टि से देखें तो महाकुंभ ने ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका की आबादी को भी पीछे कर दिया। यूरोप से अगर रूस की आबादी हटा दें तो महाकुंभ में यूरोप से ज्यादा आबादी पहुंची।

सफाई

सफाई के लिए गिनीज बुक में नाम दर्ज

महाकुंभ में सफाई और स्वच्छता को लेकर भी रिकॉर्ड बनाया गया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में 4 जोन में 15,000 से अधिक सफाई कर्मचारियों ने एक साथ झाड़ू लगाकर रिकॉर्ड बनाया था। 2019 में यह संख्या 10,000 थी। इसके अलावा गंगा सफाई के लिए 4 अलग-अलग क्षेत्रों में 360 लोगों ने नदी साफ की थी। पूरे प्रयागराज समेत कुंभ मेला में बड़े पैमाने पर सफाईकर्मी तैनात थे।

पेटिंग

पेटिंग का कैसे बनाया रिकॉर्ड?

कुंभ मेले में हैंड पेटिंग का भी रिकॉर्ड बनाया गया है। करीब 10,109 लोगों ने 8 घंटे में अपने हाथ के पंजों का इस्तेमाल कर अनूठी पेटिंग बनाई थी। हैंड पेंटिंग के लिए गंगा पंडाल में बड़ा कैनवास लगाया गया था। इस पेंटिंग को बनाकर मेला प्रशासन ने 2019 के अपने कुंभ मेले के रिकॉर्ड को तोड़ा है। उस समय 7,660 लोगों ने हैंड पेंटिंग बनाई थी। कुंभ मेला क्षेत्र में 1.5 लाख शौचालय बनाए गए थे।

ट्विटर पोस्ट

महाकुंभ में सफाई का विश्व रिकॉर्ड