महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे परिवार की कार ट्रेलर से भिड़ी, 6 की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे एक परिवार की कार ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई है।
हादसा वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीताली इलाके में हुआ। हादसे में 2 लोग घायल हैं।
मृतकों में कार सवार व्यक्ति, उनकी मां, पत्नी और बेटे की मौत हुई है, जबकि ट्रक चालक और एक अन्य राहगीर की भी जान चली गई।
हादसा
छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जा रहा था पुलिसकर्मी का परिवार
खबरों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से पुलिसकर्मी रवि प्रकाश मिश्रा, अपनी मां उषा मिश्रा, पत्नी प्रियंका, बेटे दिव्यांशु, अथर्व और घरेलू सहायिका दुर्गा देवी के साथ प्रयागराज जा रहे थे।
उनकी क्रेटा कार चालक सना कादरी चला रहा था। तभी वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार की सामने से आ रहे ट्रेलर से भीषण टक्कर हो गई।
हादसे में रवि प्रकाश, उषा मिश्रा, प्रियंका और अथर्व की मौत हो गई। ड्राइवर, दिव्यांशु और दुर्गा देवी की हालत गंभीर हैं।
हादसा
कार को टक्कर मारने के बाद मकान से टकराया ट्रक
बताया जा रहा है कि कार को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर चालक ने एक राहगीर को भी रौंद दिया और एक मकान से टकरा गया। हादसे में ट्रेलर चालक की भी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार के दरवाजे कटर से काटकर शवों को निकाला। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक डिवाइडर को पार करके दूसरी तरफ आ गया था, जिससे कार-ट्रक की आमने-सामने टक्कर हुई।