महाकुंभ में भगदड़ को लेकर लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा, मृतकों की सूची मांगी
क्या है खबर?
संसद में बजट सत्र के दौरान सोमवार को विपक्ष ने महाकुंभ में भगदड़ को लेकर काफी हंगामा किया। सांसदों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
सांसदों ने लोकसभा में सरकार से भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की सूची जारी करने की मांग की। यह हंगामा प्रश्नकाल के दौरान किया गया।
इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति ने अभिभाषण में महाकुंभ के बारे में बोला है, इसलिए अन्य समय में यह मुद्दा उठा सकते हैं।
नारेबाजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी
विपक्षी सांसदों ने भगदड़ और अव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने "सरकार होश में आओ के नारे लगाए।"
इस दौरान स्पीकर बिरला ने एक विपक्षी सांसद पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आपको जनता ने प्रश्न पूछने के लिए भेजा है, न की मेज तोड़ने के लिए।
उन्होंने कहा कि अगर मेज तोड़ना है तो उसे और जोर से तोड़िए।
ट्विटर पोस्ट
सदन में हंगामा
#WATCH | Opposition MPs in Lok Sabha raise slogans against Uttar Pradesh's Yogi Adityanath government over Maha Kumbh stampede issue
— ANI (@ANI) February 3, 2025
(Video source: Sansad TV/YouTube) pic.twitter.com/8Fl2KXlY9a