दक्षिण अफ्रीका: पिता और बेटे ने मिलकर बनाया दुनिया का सबसे तेज ड्रोन, बना विश्व रिकॉर्ड
ड्रोन एक उड़ने वाला उपकरण है, जिस रिमोट द्वारा नियंत्रित किया जाता है और आमतौर पर इनकी गति 70-100 किमी/घंटा होती है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के वेस्टर्न केप में रहने वाले ल्यूक बेल और उनके पिता माइक ने मिलकर दुनिया का सबसे तेज ड्रोन बनाया है, जिसकी औसत गति 480.23 किमी/घंटा है। पिता और बेटे के जोड़े ने यह ड्रोन बनाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
इस तरह से बनाया गया रिकॉर्ड
ल्यूक और माइक ने इस ड्रोन का नाम 'पेरेग्रीन 2' रखा है। ड्रोन को नाम आधिकारिक तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने के लिए इसे विपरीत दिशाओं में 2 बार सफलतापूर्वक उड़ाया गया। इन दौरान ड्रोन की गति 510 किमी/घंटा तक पहुंच गई थी, जिसका मतलब है कि यह एक सेकंड में 142 मीटर की दूरी तय कर सकता है।
कैसे बनाया गया ड्रोन?
गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक ने बताया कि ड्रोन का कार्बन फाइबर शेल इसे हल्का और नियंत्रित करने में आसान बनाता है। उन्होंने आगे बताया, "इस ड्रोन को एक वर्कशॉप में 3D प्रिंट किया गया था, जिसमें मोटर, बैटरी और ड्रोन के आकार को पूरी तरह से नया स्वरूप दिया गया ताकि इसकी गति बाकी के ड्रोन से अधिक हो। वैसे यह मेरे द्वारा इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी को संतुलित करके चलने का पहला प्रयास नहीं था।"
माइक और ल्यूक ने अपने अनुभव से बनाया दुनिया का सबसे तेज ड्रोन
माइक ने एक वास्तुकार के रूप में भी काम किया है और इस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में मोम्बेला स्टेडियम को डिजाइन किया, जिसका इस्तेमाल साल 2010 फीफा वर्ल्ड कप में 4 खेलों की मेजबानी के लिए किया गया था। वहीं माइक के बेटे एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जो अक्सर अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम चैनल्स पर ड्रोन और कैमरों के बारे में जानकारी देते रहते हैं। अब दोनों की मेहनत रंग लाई और विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
रोबोट ने 19.87 सेकंड में 100 मीटर तक दौड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
प्रौद्योगिकी अनुमान से कई ज्यादा आगे बढ़ गई है और गिनीज बुक में मानव के साथ-साथ उनके द्वारा बनाए गए रोबोट और अन्य उपकरण भी विश्व रिकॉर्ड बना रहे हैं। पिछले साल हाउंड नामक 4 पैरों वाले एक रोबोट ने 100 मीटर की दौड़ में सबसे तेज दौड़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। यह रोबोट दक्षिण कोरिया के डेजियॉन स्थित कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (KAIST) में डायनेमिक रोबोट कंट्रोल एंड डिजाइन लेबोरेटरी ने बनाया है।