Page Loader
गुजरात: महाकुंभ से लौट रही बस खाई में गिरी; 7 की मौत, 15 घायल
गुजरात के सापूताड़ा घाट पर 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस

गुजरात: महाकुंभ से लौट रही बस खाई में गिरी; 7 की मौत, 15 घायल

Feb 02, 2025
12:14 pm

क्या है खबर?

गुजरात के नासिक-सूरत हाइवे पर सापूताड़ा घाट के पास शनिवार सुबह करीब 50 श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इससे 7 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने शवों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद पोस्टमार्ट की कार्रवाई की जाएगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने बताया कि श्रद्धालु मध्य प्रदेश के शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिलों से 23 दिसंबर को धार्मिक यात्रा पर निकले थे। यह दल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान कर गुजरात के धार्मिक स्थलों के लिए रवाना हुआ था। सुबह करीब 5 बजे सापूताड़ा घाट पर चालक के नियंत्रण खो देने से बस 200 फीट गहरी में खाई में जा गिरी। इससे 7 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

मदद

मदद के लिए दौड़े स्थानीय ग्रामीण

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद सबसे पहले स्थानीय ग्रामीण मदद के पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर घायलों को बस से निकालने का काम शुरू किया। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में तेजी लाई गई। इधर, गुजरात और मध्य प्रदेश सरकार ने हादसे के शिकार हुए श्रद्धालुओं के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।