
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 साल पूरे हुए, लाभ उठाने वालों में 68 प्रतिशत सिर्फ महिलाएं
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) ने मंगलवार 8 अप्रैल को अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद लाभार्थियों से बात कर उनको बधाई दी।
यह योजना 8 अप्रैल, 2015 को शुरू की गई थी, जिसके बाद से अभी तक पूरे देश में 52 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 33 लाख करोड़ रुपये से अधिक की जमानत-मुक्त लोन बांट दिया गया है।
योजना का लाभ लेने वाले कुल लाभार्थियों में 68 प्रतिशत सिर्फ हैं।
योजना
11 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय को मिला लोन
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मुताबिक, 50 प्रतिशत मुद्रा खाते अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) उद्यमियों के पास हैं।
इसके अलावा मुद्रा लोन पाने वालों में 11 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय से हैं।
योजना के तहत तीन श्रेणियों में शिशु 50,000 रुपये तक, किशोर 50,000 से 5 लाख रुपये तक और तरुण श्रेणी में 5 लाख से 10 लाख रुपये तक लोन दिया जाता है।
किशोर लोन लेने वालों में काफी बढ़ोतरी हुई है।
राज्य
तमिलनाडु लोन लेने में सबसे आगे
केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी 2025 तक सबसे अधिक लोन लेने में देश के 5 राज्य आगे हैं।
इसमें सबसे पहले स्थान पर तमिलनाडु है, जहां 3.23 लाख करोड़ रुपये का लोन लिया गया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 3.14 लाख करोड़, कर्नाटक में 3.02 लाख करोड़ रुपये का लोन, पश्चिम बंगाल में 2.82 लाख करोड़ रुपये, बिहार में 2.81 लाख करोड़ रुपये और महाराष्ट्र में 2.74 लाख करोड़ रुपये का लोन लिया गया है।
जानकारी
बट्टे-खाते में कितना गया लोन
केंद्र सरकार के अधिकारी ने बताया कि मुद्रा के तहत गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) सिर्फ 3.6 प्रतिशत रहा है। यह काफी कम बना हुआ है। केंद्र शासित प्रदेशों में जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक 21 लाख से ज्यादा खातों में 45,816 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी जानकारी
मुद्रा योजना के शुभारंभ के बाद से अब तक 50 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनकी कुल राशि 33 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक है और यह भी बिना किसी गारंटी के।
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 8, 2025
अनेक लोगों ने इस योजना को रोज़गार के अवसर पैदा करने और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण साधन माना है:… pic.twitter.com/7z9vJkiMey