देश के 50 डिफॉल्टर्स ने लगाया बैंकों को 92,570 करोड़ का चूना, मेहुल चोकसी शीर्ष पर
क्या है खबर?
देश के 50 बड़े डिफॉल्टर्स ने बैंकों के 92,570 करोड़ रुपये हजम कर लिये हैं। इनमें भगोड़ा मेहुल चोकसी शीर्ष स्थान पर है।
वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान एक लिखित जवाब में बताया कि हीरा व्यापारी और गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल पर सबसे अधिक 7,848 करोड़ रुपये की देनदारी है।
मंत्री ने बताया कि इरादतन लोन न चुकाने वालों पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से कई प्रतिबंध लगाये गए हैं।
जानकारी
नीरव मोदी डिफॉल्टर्स की सूची में 49वें स्थान पर
सरकार की ओर से पेश सूची में इरा इंफ्रा 5,879 करोड़, REI एग्रो 4,803 करोड़, कॉनकास्ट स्टील एंड पावर 4,596 करोड़, ABG शिपयार्ड 3,708 करोड़ और फ्रोस्ट इंटरनेशनल 3,311 करोड़ रुपये के साथ बड़े डिफाल्टर्स हैं।
ABP के मुताबिक, मेहुल के रिश्तेदार और दूसरे आर्थिक अपराधी भगोडे़ नीरव मोदी की फर्म फायरस्टार 803 करोड़ रुपये के साथ 49वें स्थान पर हैं।
बता दें, पिछले हफ्ते बैंकों से धोखाधड़ी में CBI ने चोकसी पर तीन नए मुकदमे दर्ज किये हैं।