BRICS शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, एयरबेस पर हुआ जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 15वें BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंच गए। यहां एयरबेस पर उनके स्वागत के लिए दक्षिण अफ्रीका के उपराष्ट्रपति पॉल शिपोकोसा मैशाटाइल पहुंचे थे। जोहान्सबर्ग में प्रधानमंत्री मोदी का आधिकारिक स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। प्रधानमंत्री मोदी 24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग शहर में रहेंगे और BRICS सम्मेलन के दौरान कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
व्लादिमीर पुतिन BRICS शिखर सम्मेलन में नहीं लेंगे भाग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दक्षिण अफ्रीका में आयोजित BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे, जबकि अन्य देशों के शीर्ष नेता शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग पहुंचे हैं। पुतिन के खिलाफ यूक्रेन युद्ध को लेकर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने केस दर्ज करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। दक्षिण अफ्रीका ICC के सदस्यों में एक है और अगर पुतिन जोहान्सबर्ग आते हैं तो उन्हें गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर प्रवासी भारतीयों में उत्साह
प्रधानमंत्री मोदी की दक्षिण अफ्रीका यात्रा को लेकर प्रवासी भारतीय समुदाय काफी उत्साहित नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी के सैन्य एयरबेस पहुंचने पर यहां भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इसके अलावा जोहान्सबर्ग में सैंडटन सन होटल में भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। वह ढोल-नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी बोले- जोहान्सबर्ग की यात्रा को लेकर उत्सुक हूं
प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण अफ्रीका यात्रा पर रवाना होने से पहले आधिकारिक बयान में कहा था, "मैं दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहूंगा।" उन्होंने कहा, "मैं जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने के लिए भी उत्सुक हूं।"
प्रधानमंत्री मोदी की चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात की अटकलें तेज
BRICS के सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक की अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि, इस बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। इससे पहले नवंबर में बाली में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी, लेकिन भारत सरकार की ओर से इस मुलाकात को गोपनीय रखा गया। हाल में चीन के खुलासे के बाद भारत ने भी इसकी पुष्टि कर दी थी।